Advertisement

केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी को ब्लैकमेल करने वाले 5 आरोपियों को कोर्ट ने 9 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजा

लखीमपुर केस से चर्चा में आए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को ब्लैकमेल करने वाले पांचों आरोपियों की पुलिस रिमांड की अवधि खत्म हो गई. इसके बाद आज पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया. पटियाला हाउस कोर्ट ने सभी पांच आरोपियों को 9 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. सभी को 14 दिनों के लिए तिहाड़ जेल भेजा गया है.

Court Court
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:43 PM IST
  • पटियाला हाउस कोर्ट में हुई आरोपियों की पेशी
  • 9 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया

लखीमपुर केस से चर्चा में आए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को ब्लैकमेल करने वाले पांचों आरोपियों की पुलिस रिमांड की अवधि खत्म हो गई. इसके बाद आज पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया. पटियाला हाउस कोर्ट ने सभी पांच आरोपियों को 9 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. सभी को 14 दिनों के लिए तिहाड़ जेल भेजा गया है.

Advertisement

टेनी को ब्लैकमेल करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. ये पांचों लखीमपुर कांड में आरोपी और टेनी के बेटे आशीष मिश्रा की कुछ वीडियो होने का दावा करते हुए टेनी को ब्लैकमेल कर रहे थे. उन्होंने अपने आदमियों के जरिए वीडीओ क्लिप देने के बदले करोड़ों रुपये की मांग भी रखी थी. इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इन पांचों को गिरफ्तार कर लिया. जिन पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था, उनमें से चार नोएडा के और एक दिल्ली का रहने वाला है.

इस मामले की शिकायत 17 दिसंबर को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार टेनी ने दिल्ली पुलिस मुख्यालय में पुलिस आयुक्त के पास दर्ज कराई थी. इसके बाद CP की निगरानी में नार्थ एवेन्यू थाना की पुलिस ने जांच शुरू की. लखीमपुर के लोगों के मुताबिक, कुछ लोगों ने दावा किया था कि उनके पास घटना के बाद के वीडियो हैं, जिनमें आशीष मिश्रा को पुलिस उसी गाड़ी से निकाल कर सुरक्षित स्थान पर ले जा रही है, लेकिन इससे पहले मंत्री ये ऐलान कर चुके थे कि उनका बेटा घटनास्थल पर था ही नहीं. अगर कोई आशीष की मौजूदगी साबित कर दे तो वो राजनीति छोड़ देंगे.

Advertisement

पुलिस ने कहा: कथित वीडियो वाला डिवाइस रिकवर कर लिया है

अब कथित वीडियो आने के बाद ये ब्लैकमेल करने की बात सामने आई है. टेनी को ब्लैकमेल करने वाले पांचों आरोपी अमित कला, अश्विन, अमित, संदीप और निशांत हैं. दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि इन आरोपियों ने टेनी को यह कहकर ब्लैकमेल किया था कि उनके पास वीडियो हैं. कथित वीडियो वाला डिवाइस रिकवर कर लिया है.

पुलिस ने कोर्ट को बताया कि अश्विनी और अमित कॉल कर रहे थे. अमित टेक्निकल एक्सपर्ट है. 85% कॉल्स अमित ने की थीं. इसके लिए वो प्रॉक्सी सर्वर का उपयोग कर रहे थे. ब्लैकमेल करने के लिए मंत्री अजय मिश्रा टेनी के PA को कॉल किए गए थे.

आरोपी नोएडा के सेक्टर 15 के एक पार्क से काम करते थे. इन्होंने इस पार्क को इसलिए चुना, क्योंकि यह नोएडा के दो सिग्नल टावरों के बीच में आता है. यानी पुलिस की पकड़ में आने का भी कोई खतरा नहीं. शक का फायदा यहां भी मिलने की गुंजाइश थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement