Advertisement

UP: सांप का सिर कुचलकर आग में जलाया, वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी हुआ फरार

उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक शख्स ने सांप का सिर कुचलकर उसको मार डाला. इसके बाद उसने सांप को जला दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी अपना गुनाह कबूल करता हुआ नजर आ रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
अंकुर चतुर्वेदी
  • बदायूं ,
  • 09 जून 2023,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

 

उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक शख्स ने पहले सांप का सिर कुचला, फिर उसको आग में जला दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इसमें आरोपी अपना गुनाह स्वीकार करता हुआ नजर आ रहा है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, घटना उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूं के बिसौली थाना क्षेत्र की है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि बिसौली तहसील के पास एक गली में एक व्यक्ति ने बांस की टाल पर एक सांप का सिर कुचलकर उसको मार डाला. इसके बाद उसने मरे हुए सांप को जला दिया. वीडियो में आरोपी अपना जुर्म भी स्वीकार करता हुआ नजर आ रहा है. 

Advertisement

वन विभाग की टीम ने की आरोपी की तलाश 

वायरल वीडियो देखने के बाद वन विभाग के कर्मचारी कृष्ण कुमार यादव ने तुरंत पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था के सदस्य विभोर शर्मा (PFA) के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मगर, वहां कोई भी नहीं था और न ही कोई साक्ष्य मिला. 

इसके बाद वन विभाग की टीम ने गांव में रह रहे आस-पास के लोगों से आरोपी का पता पूछा. मगर, किसी ने भी डर के कारण कुछ नहीं बताया. काफी देर बाद एक आदमी ने अपना नाम गोपनीय रखने के अनुरोध पर पर वन विभाग को बताया कि आरोपी का नाम जोएब है. वह ईदगाह रोड़ नई बस्ती में रहता है और वह जाहिद का बेटा है.

पुलिस ने वन अधिनियम के तहत दर्ज की एफआईआर

बिसौली थाना के प्रभारी संजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि वन विभाग की टीम ने आरोपी जोएब के खिलाफ बिसौली थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. पुलिस ने घटना पर संज्ञान लेते हुए वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की धारा 9 और 51 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वीडियो वायरल होने के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement