Advertisement

UP: पुलिसवाले बस देखते रह गए... आरोपी ने हथकड़ी से निकाला हाथ, हो गया फुर्र

बदायूं में हथकड़ी खोलकर एक आरोपी फरार हो गया. कॉन्स्टेबल और होमगार्ड दो आरोपियों को प्रवाइवेट बस से मेडिकल जांच के लिए लेकर आए थे. इस दौरान आरोपी सर्वेश ने हाथकड़ी से अपना हाथ निकाला और फरार हो गया.

(फोटो: ANI/ प्रतीकात्मक) (फोटो: ANI/ प्रतीकात्मक)
अंकुर चतुर्वेदी
  • बदायूं,
  • 22 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 3:46 PM IST
  • हथकड़ी से हाथ निकालकर आरोपी फरार
  • इस मामले में कॉन्स्टेबल देवेंद्र कुमार निलंबित

उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक आरोपी हथकड़ी से हाथ निकालकर फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने का काफी प्रयास किया, लेकिन उसका अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है. होमगार्ड और सिपाही एक प्राइवेट बस से दो बदमाशों को मेडिकल जांच के लिए बदायूं लेकर आए थे. बस से उतरते ही एक बदमाश ने हथकड़ी से अपना हाथ निकाला और फरार हो गया. 

Advertisement

आलापुर थाना क्षेत्र की म्याऊं चौकी प्रभारी धनंजय पांडे ने बुधवार रात चेकिंग के दौरान दो संदिग्धों को पकड़ा था. तलाशी के दौरान उनके पास से पुलिस को चाकू मिले थे. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. आरोपी सर्वेश और दीपक शर्मा को गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे मेडिकल जांच के लिए लाया जा रहा था.

दोनों आरोपी के हाथों में हथकड़ी थी. उन्हें सिपाही देवेंद्र और होमगार्ड रामपाल प्राइवेट बस में बैठाकर अलापुर थाने से पुलिस लाइन चौराहे तक लाए. यहां से दोनों पैदल ही बदायूं क्लब के सामने से होते हुए मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल जा रहे थे. 

कुछ देर बाद अचानक सर्वेश हाथकड़ी से अपना हाथ निकालकर फरार हो गया. सिपाही देवेंद्र भी उसके पीछे दौड़ा, लेकिन आरोपी को नहीं पकड़ सका. पुलिस अधीक्षक नगर प्रवीन सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है.  

Advertisement

इस संबंध में दोनों कर्मचारियों की लापरवाही के चलते कॉन्स्टेबल देवेंद्र कुमार पाल को तत्काल निलंबित कर दिया गया है. होमगार्ड रामपाल के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला कमांडेंट होमगार्ड बदायूं को रिपोर्ट भेज दी गई है. जल्द ही फरार आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement