Advertisement

दिल्लीः कल्याणपुरी में आरोपियों ने युवक पर ताबड़तोड़ बरसाए चाकू, घटना CCTV में कैद

दिल्ली के कल्याणपुरी में कुछ युवक एक व्यक्ति को घेरकर पीट रहे हैं. इसी दौरान वह चाकुओं से ताबड़तोड़ प्रहार करने लगते हैं. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

कल्याणपुरी में आरोपी मिलकर युवक पर चाकुओं से हमला कर रहे हैं कल्याणपुरी में आरोपी मिलकर युवक पर चाकुओं से हमला कर रहे हैं
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली ,
  • 08 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:28 AM IST
  • हमले में युवक की जान चली गई
  • पुलिस ने एक आरोपी गिरफ्तार किया

देश की राजधानी दिल्ली का एक खौफनाक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में कुछ युवक एक व्यक्ति पर ताबड़तोड़ चाकू बरसाते हुए नजर आ रहे है. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं. बताया जा रहा है कि ये घटना 4 जुलाई की है. युवकों के इस हमले में एक युवक की जान चली गई.

दिल्ली पुलिस ने बताया कि उन्हें किसी ने कॉल की थी कि कल्याणपुरी के 9 ब्लॉक में कोई युवकों के बीच में जमकर मारपीट हुई है. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां एक युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा हुआ था. जिसकी पहचान अर्जुन के रूप में हुई. पुलिस युवक को अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि कुछ एक युवक एक व्यक्ति के घेरकर खड़े हैं. उनमें कहासुनी होती है. तभी एक युवक चाकू निकालकर वार करना शुरू कर देता है. देखते ही देखते अन्य युवक भी चाकुओं से ताबड़तोड़ वार करने लगते हैं. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग बीच-बचाव की कोशिश करते हैं, लेकिन आरोपी उन्हें झटककर फिर से युवक पर चाकू बरसाने लगते हैं.

पुलिस ने इस मामले में एक हर्ष नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने उसके साथ एक नाबालिग को भी पकड़ा है. गिरफ्तार आरोपी अभी पुलिस रिमांड पर हैं. हालांकि अभी तक झगड़े की वजह पता नहीं लग सकी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement