Advertisement

पुलिसकर्मी से पिस्टल छीनकर भाग रहा था बॉडी बिल्डर की हत्या का आरोपी, एनकाउंटर के बाद गिरफ़्तार

बॉडी बिल्डर की बेरहमी से हत्या करने के आरोपी चिरंजीव शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, आरोपी की निशानदेही पर पुलिस हत्या में इस्तेमाल की गई कार बरामद करने गई थी, इसी दौरान आरोपी ने पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनी और भागने लगा. इसी दौरान मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी.

बॉडी बिल्डर की हत्या का आरोपी एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार बॉडी बिल्डर की हत्या का आरोपी एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:58 AM IST

थाना टीला मोड़ के भोपुरा-लोनी रोड स्थित बिहारी ढाबे के सामने ईंट से सिर कुचलकर बॉडी बिल्डर की हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी है. दरअसल, 25 अक्टूबर को रात करीब 9:15 बजे जाबली थाना टीला मोड़ निवासी बॉडी बिल्डर अरुण उर्फ वरुण पुत्र कंवर पाल की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. 

Advertisement

इस मामले में मृतक अरुण के पिता सेवानिवृत्त उप निरीक्षक कंवरपाल निवासी ने हत्या का केस दर्ज कराया था. जांच के दौरान आरोपी की पहचान चिरंजीवी शर्मा उर्फ कल्लू पंडित निवासी टीला मोड़ के रूप में हुई. इसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन करनी शुरू की. जानकारी के मुताबिक 27 अक्टूबर की रात करीब साढ़े 9 बजे पुलिस ने आरोपी चिरंजीव शर्मा उर्फ कल्लू को करन गेट चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया. 

पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को हत्या की वारदात में शामिल अपने अन्य साथियों के बारे में जानकारी दी. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस आरोपी चिरंजीव शर्मा को लेकर हत्या में प्रयुक्त कार की बरामदगी के लिए फरुखनगर हिंडन नदी पुल के पार पहुंची, तो आरोपी चिरंजीव शर्मा ने उपनिरीक्षक सुभाष की सर्विस पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की. 

Advertisement

इस दौरान पुलिस ने आरोपी को रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने पुलिस पर फायर कर दिया. पुलिस ने डिफेंस में फायरिंग की. इस दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी. आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई कार को बरामद कर लिया है. 

ये भी देखें
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement