Advertisement

4 हत्या कर सीरियल किलर ने फिर बसा लिया घर, दूसरी पत्नी ने आते ही खोल दिया 10 साल पुराना राज

अनामिका ने पुलिस को बताया 'करीब 6 महीने पहले मेरे हाथ कुछ अहम कागजात लगे थे. तब मुझे पता चला कि मेरे पति का असली नाम राजेश कमरिया है. वह हत्या और धोखाधड़ी जैसे मामलों में शामिल था. इसके बाद मैंने पति का घर छोड़ दिया और अपने पिता के पास चली गई'.

4 हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार 4 हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सर्वेश पुरोहित
  • ग्वालियर,
  • 24 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:49 PM IST
  • 10 साल पहले हुआ था मर्डर
  • दूसरी पत्नी ने पुलिस को बताया 'सीरियल किलर' है उसका पति

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 10 साल पहले की गई हत्या का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसकी कहानी आपको हैरान कर देगी. दरअसल, राजेश नाम का शख्स सालों से नाम बदलकर रह रहा था. फिर उसने अनामिका नाम की महिला को अपने प्यार के जाल में फंसाया और उससे शादी कर ली. कुछ दिन बाद महिला के हाथ कुछ दस्तावेज लग गए जिससे उसे पता चला कि उसका पति अब तक चार लोगों की हत्या कर चुका है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, 14 मार्च 2022 को ग्वालियर की रहने वाली अनामिका नाम की महिला  झांसी रोड थाने पहुंची. महिला ने अपने पति राजेंद्र के खिलाफ मारपीट, धमकी और गाली-गलौच की शिकायत दर्ज कराई. अनामिका का आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद ही राजेंद्र उसे परेशान करने और उसके साथ मारपीट करता था. 

इतना ही नहीं महिला को इस बात की भनक पहले ही लग गई थी कि उसका पति नई-नई लड़कियों को शिकार बनाता था और फिर उनकी संपत्ति पर कब्जा कर लेता था. आरोपी शादी से पहले ही 36 लाख के धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहा था और पुलिस उसे ढूंढ रही थी

पीड़िता ने बताया कि 12 मार्च को वो घर से कुछ काम के लिए निकली थी. इस दौरान उसके पति उसे जबरन गाड़ी में बैठा लिया और मारपीट की. महिला का कहना था कि  वह उसकी हत्या करना चाहता था. किसी तरह उसके चंगुल से छुटकर निकली और झांसी रोड थाने में उसके सभी गुनाहों के दस्तावेज सौंप दिए.

Advertisement

पुलिस ने जब उसे धोखाधड़ी के मामले में दबोचा उसी वक्त दूसरी पत्नी के खुलासे से 10 साल पुरानी हत्याओं की सारी परतें खुल गई. इन चारों हत्याओं की कहानी किसी सस्पेंस फिल्म से कम नहीं है. इस स्टोरी में लव, सेक्स, धोखा, सस्पेंस सब कुछ है. 

पुलिस भी इस बात से हैरान है कि एक मारपीट और धोखाधड़ी का मामला सीरियल मर्डर मिस्ट्री में कैसे बदल गया. पड़ताल में जो बातें सामने आई उसने 10 साल पहले हुई हत्याओं के राज खोल दिए. आरोपी ने अपने दोस्त समेत 4 लोगों की हत्या कर थी और सालों तक पुलिस को गुमराह करता रहा

ये भी पढ़ें:


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement