Advertisement

Assam: पड़ोसी निकला 14 साल की नाबालिग की हत्या का आरोपी, रेप नहीं कर पाने पर दबाया था गला

14 साल की नाबालिग की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हत्या से पहले आरोपी ने नाबालिग का बलात्कार करने का प्रयास किया था. मगर, अफसल होने पर उसने नाबालिग की हत्या कर दी थी. आरोपी नाबालिग के ही गांव का रहने वाला हजारत अली है. उसने बच्ची के घर में ही इस घटना को अंजाम दिया था.

गिरफ्तार किया गया आरोपी हजारत अली. गिरफ्तार किया गया आरोपी हजारत अली.
aajtak.in
  • गुवाहाटी,
  • 17 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:02 AM IST

असम के गुवाहाटी में पुलिस ने 14 साल की नाबालिग की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. हत्या से पहले आरोपी ने नाबालिग का बलात्कार करने का प्रयास किया था. मगर, अफसल होने पर उसने नाबालिग की हत्या कर दी थी. आरोपी नाबालिग के ही गांव का रहने वाला है. उसने बच्ची के घर में ही इस कांड को अंजाम दिया था.

Advertisement

सोनितपुर जिले ढेकियाजुली थाना पुलिस ने 44 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के सामने अपना जुर्म कुबुल करते हुए 44 वर्षीय आरोपी ने बताया कि नाबालिग के घर में कोई नहीं था. लड़की घर में अकेली थी. यह बात मुझे पता थी. मौका देखकर मैं घर में घुस गया था. 

उस समय नाबालिग सो रही थी. मैंने उसके साथ गलत काम करने की कोशिश की. मगर, लड़की चिल्लाने लगी. पकड़े जाने के डर से मैंने उसका गला दबा दिया. थोड़ी ही देर बार उसकी मौत हो गई थी. फिर मैं मौके से फरार हो गया था. 

ढेकियाजुली पुलिस स्टेशन के अधिकारी किशोर बरुआ ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने अपना जुर्म भी कुबुल कर लिया है. अब उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement