Advertisement

Faridabad: बीयर पीने के लिए 10 हजार रुपये की स्नैचिंग, क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा आरोपी

Faridabad News: फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 की टीम ने एक ऐसे अपराधी को अरेस्ट किया है. जिसने बीयर पीने के लिए 10 हजार रुपये की स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था.

आरोपी सहीद खान आरोपी सहीद खान
तनसीम हैदर
  • फरीदाबाद,
  • 11 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:21 AM IST
  • बीयर पीने के लिए स्नैचिंग करता था आरोपी
  • फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने किया अरेस्ट

Faridabad News: फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. उसने बीयर पीने के लिए स्नैचिंग करने वाले आरोपी को अरेस्ट किया है. क्राइम ब्रांच टीम ने उससे वारदात में इस्तेमाल में की जाने वाली मोटरसाइकिल और उससे 2 हजार रुपये कैश बरामद किए हैं. 

फरीदाबाद के डीसीपी (क्राइम) नरेंद्र कादियान की ओर से अपराधियों की धर-पकड़ के दिए गए निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 इंचार्ज सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार की टीम ने स्नैचिंग करने वाले आरोपी को अरेस्ट किया है.

Advertisement

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया है कि आरोपी का नाम सहीद खान है, जो बल्लबगढ़ की कलंदर कॉलोनी का रहने वाला है. आरोपी ने 7 अप्रैल को थाना सेक्टर-58 के एरिया में 10 हजार रुपये की स्नैचिंग की वरादात को अंजाम दिया था, जिसका मुकदमा स्नैचिंग की धाराओं में थाना सेक्टर-58 में दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी. 

क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर बल्लभगढ़ सब्जी मंडी मथुरा रोड से गिरफ्तार किया है. आरोपी से वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल के साथ 2 हजार रुपये नगद बरामद किए गए है.

बीयर पीने के लिए की थी 10 हजार रुपये की स्नैचिंग 

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर बीयर पीने के लिए स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों ने 10 हजार रुपये की स्नैचिंग करने की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी नशा करने का आदी है. नशा पूर्ति के लिए आरोपी ने स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देता है. पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement