Advertisement

पाकिस्तान में एक हिंदू लड़की के चेहरे पर तेजाब फेंका, दूसरी को किया अगवा

छेड़छाड़ का विरोध करने पर सिंध में रहने वाली हिंदू लड़की सुनीता मुनव्वर के चेहरे पर तेजाब फेंका गया है. वहीं मीरपुरखास शहर से हिंदू लड़की सपना को अगवा किया गया है. यहां हिंदू और सिख लड़कियों को जबरन अगवा कर उनसे निकाह किया जाता है. इसके बाद उन्हें इस्लाम धर्म कुबूल करने पर मजबूर किया जाता है.

बाईं तरफ तेजाब हमले में घायल सुनीता और दाईं तरफ अगवा की गई लड़की सपना. बाईं तरफ तेजाब हमले में घायल सुनीता और दाईं तरफ अगवा की गई लड़की सपना.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

पाकिस्तान में हिंदुओं और सिखों पर अत्यचार हो रहा है. उनकी नाबालिग लड़कियों को निशाना बनाया जा रहा है. सिंध में रहने वाली एक हिंदू लड़की सुनीता मुनव्वर के चेहरे पर तेजाब फेंककर जला दिया गया. वहीं, सपना नाम की हिंदू लड़की को पाकिस्तान के मीरपुरखास शहर से अगवा किया गया है. पुलिस में शिकायत करने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला है.   

Advertisement

तेजाब के हमले में सुनीता गंभीर रूप से झुलसी है. इस घटना में उसकी दाईं आंख की दृष्टि चली गई. उसके चेहरे और दोनों हाथ तेजाब की वजह से गंभीर रूप से झुलस गए हैं. कराची के एरिया मजिस्ट्रेट ने उसके बयान दर्ज किए हैं. 

छेड़खानी का विरोध करने पर कामरान ने फेंका तेजाब  

सुनीता के अनुसार, उसे मुस्लिम युवक कामरान परेशान कर रहा था. वह छेड़छाड़ करता था और अभद्रता करता था. उसने कामरान के परिवार से इस बारे में शिकायत की थी. इस बात से गुस्साए कामरा ने बदला लेने के लिए सुनीता पर तेजाब फेंक दिया. 

अस्पताल में चल रहा है इलाज, हालत में नहीं है सुधार 

वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब वह नौकरी करके वापस घर लौट रही थी. कराची के कैंट बस स्टैंड पर जब वह बैठी थी, तभी कामरान ने तेजाब फेंक कर उसका चेहरा जला दिया. वारदात के बाद सुनीता को अस्पताल में दाखिल करवाया गया. यहां उसकी हालत में सुधार नहीं है. 

Advertisement

पुलिस ने केस दर्ज किया, लेकिन गिरफ्तारी नहीं हुई 

पीड़िता के परिवार की ओर से शिकायत करने के बाद कामरान के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. मगर, अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं किया गया. पुलिस की ढीली कारगुजारी से भी परिजनों में रोष है.

अपहरण के बाद से सुनीता का नहीं लगा कोई सुराग  

एक अन्य घटना में मीरपुरखास शहर से युवकों ने 16 साल की हिंदू लड़की सपना को अगवा कर लिया गया है. सपना का अपहरण उस वक्त हुआ, जब वह मीरपुरखास डाकखाने से लौट रही थी. खास बात यह है कि पुलिस को सूचित करने के बाद भी सपना का कोई सुराग नहीं लग सका. 

जबरन शादी करके कराया जाता है इस्लाम कुबूल 

पाकिस्तान में हिंदू बेटियों के साथ लगातार इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं. हिंदू और सिख युवतियों को अगवा कर जबरन उनके साथ निकाह करते हैं. इसके बाद लड़कियों को इस्लाम कुबूल करवाकर उनका धर्म परिवर्तन करते हैं. 

(इनपुट- सतेंदर चौधरी)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement