Advertisement

कर्ज उतारने के लिए बेटे ने दोस्त के साथ मिलकर कर दी पिता की हत्या

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में एक गोद लिए हुए बेटे ने पैसों के लिए दोस्त संग मिलकर अपने ही पिता की हत्या कर दी. रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी के ऊपर बहुत ज्यादा कर्ज हो गया था जिसे उतारने के लिए उसने इस हत्या को अंजाम दिया.

बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट
बैधनाथ झा
  • हावड़ा,
  • 28 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 12:04 AM IST

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में एक बेटे ने ही दोस्त के साथ मिलकर अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया. घटना हावड़ा के शिवपुर थाना क्षेत्र की है जहां कारोबारी की हत्या में  पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस सूत्रों की मानें तो कारोबारी के गोद लिए गए पुत्र ने साजिश रचकर अपने पिता की हत्या करवाई है. 62 साल के कारोबारी शेख तैय्यब अली जब शुक्रवार की रात अपने घर वापस आ रहे थे, उस समय फ्लैट में जाने के दौरान पीछे से धारदार हथियार से सिर पर हमला कर उनकी हत्या कर दी. हत्यारों ने उनके सिर को दो हिस्सों में काट दिया था.

Advertisement

घायल तैय्यब को लोगों ने नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हावड़ा सिटी पुलिस के गुप्तचर विभाग और शिवपुर थाना के अधिकारियों ने तत्काल छानबीन शुरू की और घटना के मास्टरमाइंड यानी कि कारोबारी के गोद लिए गए दत्तक पुत्र आकाश और उसके दोस्त सिकंदर को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद दोनों को हावड़ा जिला अदालत में पेश किया गया.

हावड़ा सिटी पुलिस के कमिश्नर प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि संपत्ति को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. साथ ही कारोबारी के दत्तक पुत्र आकाश ने बताया कि उस पर काफी कर्ज हो गया था जिसे लौटाना था.

इसी कारण उसने दोस्त सिकंदर के साथ अपने पिता को मौत के घाट उतारने की साजिश रची ताकि उसे पिता की मौत के बाद सारी संपत्ति मिल सके. पुलिस सूत्रों की मानें तो कारोबारी ने दो शादियां कीं, लेकिन उन्हें संतान नहीं हुई. इसके बाद उन्होंने आकाश को दत्तक पुत्र के रूप में गोद लिया और उसका पालन पोषण किया.

Advertisement

इसी बीच कारोबारी अपना इलाज करवाते रहे और उन्हें दूसरी शादी से 1 बेटा पैदा हुआ. आकाश के मन में इकलौता वारिस होने के बाद दूसरे भाई के आने पर संपत्ति में हिस्सेदारी की चिंता सताने लगी.

इसके बाद उसने अपने पिता की हत्या की साजिश रची जिसमें उसके दोस्त ने भी साथ दिया. जांच में सामने आया कि आरोपी आकाश काफी शौकीन था और अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए उसने बाजार से काफी कर्ज लिया था. उसी कर्ज को चुकाने का उस पर दबाव था जिसके बाद उसने पिता की हत्या कर दी.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement