Advertisement

Shraddha Walker Murder Case: आफताब ने श्रद्धा के नंबर से ऑर्डर किया था फ्रिज, 2 नहीं 4 नंबर यूज कर रहा था शातिर

Shraddha Walker Murder Case: श्रद्धा वॉल्कर की मौत के मामले में लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. अब सामने आया है कि आरोपी आफताब दो नहीं, बल्कि 4 मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर रहा था. इतना ही नहीं, आरोपी ने जिस नंबर से फ्रिज ऑर्डर किया था, वह नंबर श्रद्धा का था.

श्रद्धा हत्याकांड का आरोपी आफताब पूनावाला श्रद्धा हत्याकांड का आरोपी आफताब पूनावाला
तेजश्री पुरंदरे
  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST

Shraddha Walker Murder Case: श्रद्धा वॉल्कर की मौत के मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. दरअसल, अभी तक आरोपी आफताब पूनावाल द्वारा 2 मोबाइल नंबर इस्तेमाल किए जाने की बात सामने आ रही थी, लेकिन अब एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. आरोपी आफताब 2 नहीं, बल्कि 4 नंबर का इस्तेमाल कर रहा था.

आफताब ने जिस नंबर से फ्रिज मंगवाया था, वह नंबर श्रद्धा के नाम पर रजिस्टर्ड है. आरोपी आफताब पूनावाला सोशल मीडिया हैंडल करने के लिए दो नंबर यूज कर रहा था. जबकि मुंबई से पैकर्स एंड मूवर्स से सामान मंगवाने के लिए आफताब ने अलग ही नंबर का इस्तेमाल किया था. 

Advertisement

इतना ही नहीं, आरोपी ने फ्रिज मंगवाने के लिए दूसरे नंबर का यूज किया था. जिस तरह से आरोपी अलग-अलग नंबरों को इस्तेमाल कर रहा था, इससे जाहिर होता है कि वह बेहद शातिर है. 

चौंकाने वाली बात ये है कि जिस नंबर से आफताब ने फ्रिज मंगवाया था, वह नंबर श्रद्धा वॉल्कर के नाम पर रजिस्टर्ड है. फेसबुक पर लॉगिन (Facebook Login) करने के लिए श्रद्धा वहीं नंबर इस्तेमाल करती थी. इतना ही नहीं, श्रद्धा का फेसबुक अकाउंट एक और नंबर से लिंक्ड था.

 

 

कड़ियां जोड़ने पर पता चलता है कि आफताब से पास 2 से ज्यादा नंबर्स थे. जिससे यह साबित होता है कि वह एक से ज्यादा फोन इस्तेमाल करता था. आजतक के पास इस बात का पुख्ता सबूत है कि आफताब तीन से चार नंबर इस्तेमाल करता था.

Advertisement

साइबर एक्सपर्टस अमित दुबे ने बताया कि सोशल मीडिया अकाउंट के वैरिफिकेशन और ऑथेंटिफिकेशन के लिए उन्हें मोबाइल नंबर से जोड़ना पड़ता है. आफताब के फेसबुक अकाउंट पर जो बाते सामने आ रही है, उससे साफ है कि वह लॉगिन के लिए 2 नंबरों का इस्तेमाल करता था. इसी तरह श्रद्धा के फेसबुक अकाउंट से भी 2 नंबर जुड़े हुए हैं.

कोई भी व्यक्ति लॉगिन के लिए 2 नंबरों का इस्तेमाल कर सकता है. संभवत: आरोपी ने फेक प्रोफाइल भी बनाई होगी. ये भी हो सकता है कि आरोपी ने Bumble और अन्य डेटिंग एप के जरिए और दूसरे नंबर रखे होंगे. साइबर एक्सपर्ट की मानें तो क्रिमिनल साइकोलॉजी वाले लोग अक्सर ऐसा करते हैं, ताकि उनकी पहचान के बारे में आसानी से पता न चल सके.

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement