
यूपी के नोएडा में पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो अपनी पत्नी की हत्या करने के आरोप में 16 साल से फरार था. बिहार के रहने वाले 55 वर्षीय आरोपी को सोमवार को पंजाब से गिरफ्तार किया गया. उसकी पहचान संजय कुर्मी के रूप में हुई है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
पुलिस ने बताया कि बिहार के नालंदा जिले के मारी गांव के रहने वाले संजय कुर्मी ने अवैध संबंध के संदेह में अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी. उसने पहले अपनी पत्नी के सिर पर प्रेशर कुकर से वार किया, फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद वो 5 दिसंबर 2008 से इस मामले में फरार था.
इस में मामले की प्राथमिकी 2008 में नोएडा फेज 2 थाने में आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत दर्ज की गई थी. हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. बताया जा रहा है कि वो अलग-अलग राज्यों में अपनी वेश-भूषा बदल कर रह रहा था.
नोएडा पुलिस की टीम लगातार उसका पीछा कर रही थी. इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी पंजाब के अमृतसर में रह रहा है. इसके बाद एक टीम वहां भेजी गई. मुखबिर द्वारा बताए गए ठिकाने पर छापा मारकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आगे की कानूनी कार्यवाही चल रही है.
बताते चलें कि इसी साल मई में नोएडा के सेक्टर 42 में हत्या की एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई थी. यहां एक 35 साल के व्यक्ति को अपनी 50 वर्षीय लिव-इन पार्टनर की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. आरोपी को अपनी पार्टनर पर किसी और के साथ अफेयर होने का शक था.
पुलिस ने बताया था कि आरोपी गौतम और मृतक महिला विनीता सेक्टर 42 में एक साथ रहते थे. महिला के पति के निधन के बाद से वे पिछले तीन साल से रिलेशनशिप में थे. आरोपी को शक था कि उसकी पार्टनर के गैर मर्द के साथ संबंध है. इसी को लेकर दोनों के बीच अक्सर तीखी बहस होती रहती थी.
वारदात वाले दिन भी दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ. इस दौरान आरोपी किसी चीज से महिला के सिर पर वार कर दिया, जिसके बाद वो बेहोश हो गई. इसके बाद वो घर से बाहर चला गया. स्थानीय लोगों की मदद से महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.