Advertisement

UP: पति की हत्या कर पत्नी ने घर में ही बना दी कब्र, ऐसे खुला कत्ल का राज

यूपी के शाहजहांपुर में एक महिला ने पहले तो अपने पति की हत्या कर दी और फिर उसकी लाश को घर में ही कब्र खोदकर दफना दिया. लोगों को इस हत्या की जानकारी तब हुई, जब आसपास बदबू फैलने लगी.

पत्नी ने की पति की हत्या पत्नी ने की पति की हत्या
विनय पांडेय
  • शाहजहांपुर,
  • 11 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक महिला ने अपने पति की हत्या करने के बाद कब्र खोद कर उसी कब्र में अपने पति को दफन कर दिया. हत्या के पीछे अवैध संबंध को कारण बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

पुलिस ने घर के अंदर बने गड्ढे से पति के शव को बरामद कर लिया है और आरोपी पत्नी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस हत्या के इस मामले में आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है. यह हैरान कर देने वाली घटना थाना गढ़िया रंगीन क्षेत्र के खमरिया गांव की है. 

Advertisement

गुरुवार को गोविंद के घर से तेज बदबू आने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस जब घर के अंदर दाखिल हुई तो कब्र देखकर सबके होश उड़ गए.

पुलिस ने जब मृतक गोविंद की पत्नी शिल्पी से पूछकाछ ती उसने बताया कि उसी कब्र में गोविंद की लाश दबी हुई है. शिल्पी ने पुलिस को यह भी बताया कि उसके पति ने आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद उसने घर में ही गड्ढा खोदकर उसकी लाश को छुपा दिया था.

हालांकि परिजनों का आरोप है कि गोविंद की पत्नी शिल्पी ने अपने किसी करीबी के साथ मिलकर उसकी हत्या की और शव को घर के अंदर ही दफना दिया. फिलहाल पुलिस ने गड्ढा खोदकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. 

Advertisement

इसके साथ ही पति की हत्या के आरोप में पुलिस ने गोविंद की पत्नी शिल्पी को हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि 7 अगस्त को दोनों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद से ही गोविंद लापता हो गया था. 

करीब पांच दिनों के बाद तेज बदबू आने पर पुलिस ने गोविंद के घर में बनी उसकी कब्र से लाश बरामद की है. पोस्टमॉर्टम के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि गोविंद की हत्या किस तरह से हुई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement