Advertisement

लहराए विदेशी हथियार, बजाया पंजाबी सॉन्ग, Sidhu Moose Wala की हत्या के बाद शूटर्स ने बनाया Video

Sidhu Moose Wala Murder: बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो तब का है, जब मर्डर के बाद आरोपी फरारी काट रहे थे. वीडियो में गाड़ी में गाना बज रहा है और शूटर अलग-अलग विदेशी हथियार लहराते हुए नजर आ रहे हैं.

पुलिस आरोपियों को ढूंढ रही थी तो दूसरी तरफ कातिल आराम से गाड़ी में सवार हो कर घूम रहे थे. पुलिस आरोपियों को ढूंढ रही थी तो दूसरी तरफ कातिल आराम से गाड़ी में सवार हो कर घूम रहे थे.
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली/चंडीगढ़,
  • 04 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:11 PM IST
  • 5 राज्यों की पुलिस कर रही थी कातिलों की तलाश
  • वीडियो में दिखाई दे रहा एक आरोपी दीपक अब भी फरार

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र और राजस्थान की पुलिस हत्या के शामिल शूटर्स को जगह-जगह तलाश रही थी, देश के अलग अलग राज्यों में रेड कर रही थी. तो वहीं दूसरी तरफ शूटर अंकित, प्रियव्रत, सचिन कपिल और दीपक मुंडी बेखौफ होकर गाड़ी में घूम रहे थे.

हत्यारों का एक वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो तब का है, जब मर्डर के बाद आरोप फरारी काट रहे थे. वीडियो में गाड़ी में गाना बज रहा है और शूटर अलग-अलग विदेशी हथियार लहराते हुए वीडियो बनवा रहे हैं. इसमें सचिन, अंकित, प्रियव्रत और कपिल को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल गिरफ्तार कर चुकी है. जबकि वीडियो में दिखाई दे रहा दीपक अभी भी फरार है. वीडियो में आरोपियों के पास कम से कम 14 हथियार नजर आ रहे हैं.

Advertisement

बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को मानसा जिले में उनके घर से कुछ किलोमीटर दूर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पंजाब के DGP वीके भावरा ने बताया था कि सिद्धू मूसेवाला जब अपने घर से निकले तब रास्ते में 2-2 गाड़ी आगे और पीछे से आईं और इनकी गाड़ी पर फायरिंग की और जब इनको अस्पताल ले जाया गया वहां उनको मृत घोषित किया गया. 

सिद्धू की हत्या के बाद सामने आया कि मूसेवाला के गाने 'बंबिहा बोले' के पीछे एक गैंग्स्टर का एक पूरा सीक्रेट छुपा था. इस गाने की वजह से ही लॉरेन्स बिश्नोई गैंग सिद्धू की जानी दुश्मन बन गई थी. आपको बता दें कि 'बंबिहा बोले' गाने ने ग्लोबल YouTube म्यूजिक चार्ट के टॉप 5 में जगह बनाई थी. बैक-टू-बैक चार्टबस्टर्स देने वाले मूसेवाला का 'बंबिहा बोले' गाना 2020 में आया और ये गाना बंबिहा गिरोह का पूरा महिमामंडन करने के लिए जाना जाता है. दविंदर बंबिहा तो 2016 में 26 साल की उम्र में मारा गया था, लेकिन उसका गैंग आज भी आर्मीनिया से चल रहा है और बंबिहा गैंग गौरव उर्फ लक्की पटियाल चला रहा है.

Advertisement

बता दें कि आज ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सिद्धू मूसेवाला को बेहद करीब से शूट करने वाले अंकित सिरसा को गिरफ्तार करने की सूचना दी है. 19 साल का अंकित सिरसा महज 18 साल की उम्र में ही सिरसा पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल हो गया था. मूसेवाला के कत्ल के बाद पंजाब पुलिस और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम अंकित सिरसा की तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस को जानकारी मिली थी कि सोनीपत के हरियाणा का रहने वाला अंकित सिरसा प्रियव्रत फौजी के साथ था और इसने दोनो हाथों से बेहद करीब से सिद्धू मूसेवाला पर ताबड़तोड़ गोली चलाई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement