Advertisement

तमिलनाडु में भी नरबलि जैसा मामला, घर के अंदर चल रहा था झाड़-फूंक, पुलिस ने दरवाजा तोड़ा फिर...

तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई में पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया है, जिन पर शक था कि ये लोग भी मानव बलि का अनुष्ठान कर रहे हैं. पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि परिवार का एक सदस्य भूत-पिशाच की चपेट में आ गया था. उसे शरीर से शैतान को दूर करने के लिए वे लोग तंत्र मंत्र की क्रिया करवा रहे थे.

पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया. पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया.
अक्षया नाथ
  • तिरुवन्नामलाई,
  • 15 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

केरल में मानव बलि की घटना के बाद तमिलनाडु पुलिस ने भी 6 लोगों को हिरासत में लिया है, जिन पर शक था कि ये लोग भी मानव बलि का अनुष्ठान कर रहे हैं. मामला तिरुवन्नामलाई इलाके का है. यहां पुलिस को कुछ लोगों ने सूचना दी कि पिछले 3 दिनों से एक घर में 6 लोग बंद हैं. वे लोग बाहर नहीं आ रहे हैं. उन्हें शक हुआ कि जरूर ये लोग मानव बलि जैसा अनुष्ठान कर रहे होंगे. इसलिए उन्होंने पुलिस को सूचना दी.

Advertisement

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. दरवाजा खटखटाया गया. लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला. फिर पुलिस ने जेसीबी बुलवाकर दरवाजा तुड़वाया, जिसके बाद अंदर का नजारा देखकर वे हैरान रह गए. घर में तंत्र मंत्र की क्रिया चल रही थी. पुलिस ने तुरंत इसे बंद करवाया और एक ही परिवार के 6 लोगों को हिरासत में ले लिया.

पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि परिवार का एक सदस्य भूत-पिशाच की चपेट में आ गया था. उसे शरीर से शैतान को दूर करने के लिए वे लोग तंत्र मंत्र की क्रिया करवा रहे थे. फिलहाल पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है. मामले की जांच जारी है.

केरल में दो महिलाओं की बलि
बता दें, हाल ही में केरल के पथानामथिट्टा में दो महिलाओं की बलि देने के मामले में पुलिस ने कपल समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है . महिलाओं की बलि इसलिए दी गई, ताकि  घर में धन और संपत्ति आ जाए. पहले महिलाओं की गला रेतकर हत्या की गई, इसके बाद उनके शरीर को टुकड़ों में काटा गया फिर उन्हें दफना दिया गया. महिलाओं के खून को घर की दीवारों और फर्श छिड़का गया, ताकि पाप खत्म हो जाएं और घर में धन और संपत्ति आ जाए.

Advertisement

महिलाओं की गला रेतकर दी बलि
पुलिस के मुताबिक, दोनों महिलाएं सड़कों पर लॉटरी टिकट बेचती थीं. दोनों की बलि आरोपी कपल ने वित्तीय समस्याओं से निपटने और अपने जीवन में समृद्धि लाने के लिए दी. बताया जा रहा है कि आरोपी मोहम्मद शफी ने ही आरोपी कपल से महिलाओं की बलि देने के लिए कहा था, ताकि उनके घर में धन और संपत्ति आ जाए. इसके बाद कपल ने एक-एक कर दोनों महिलाओं की गला रेतकर हत्या की. इसके बाद शवों को दफना दिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement