Advertisement

दिल्ली: 'बंटी और बबली' देखकर पति-पत्नी ने बनाया प्लान, ऐसे की सवा 2 करोड़ की जालसाजी

दोनों ही पति-पत्नी को लैविश लाइफ़स्टाइल से रहने की आदत है. दोनों ने ही बड़ी-बड़ी लग्जरी कारें जिनमें ऑडी A6, ऑडी 3, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज हैं, रखी हुई थीं. यह दोनों अक्सर अलग-अलग होटलों में बड़ी-बड़ी पार्टियां किया करते थे.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:38 AM IST
  • दिल्ली के फेमस ज्वेलर्स को बनाया था निशाना
  • फिल्म 'बंटी और बबली' से आया फ्रॉड का आईडिया

जालसाजी की यह वह कहानी है जिसमें पति-पत्नी दोनों ही मिलकर दिल्ली के बड़े नामी ज्वेलर्स को ठग रहे थे इतना ही नहीं इन दोनों की जोड़ी ने ज्वैलर से 2 करोड़ 20 लाख रुपए जालसाजी के जरिए ठग भी लिए थे. दिल्ली पुलिस ने जालसाजी के आरोप में ऋषभ सूरी और उसकी पत्नी तानिया सूरी को गिरफ्तार कर लिया है यह दोनों ही गुड़गांव के सेक्टर 46 के रहने वाले हैं. गिरफ्तारी के बाद दोनों ने बताया कि उन्हें यह आईडिया फिल्म 'बंटी-बबली' देखने के बाद आया था.

Advertisement

दरअसल दिल्ली पुलिस को शिकायत मिली थी कि इन दोनों पति पत्नी ने अपने आपको ज्वेलरी के शोरूम में खुद को एक बड़ा बिजनेसमैन करार दिया था. और यहां से खरीद फरोख्त शुरू की थी. जिससे जौहरी को इस बात का विश्वास हो गया कि यह किसी रईस घराने से ताल्लुक रखते हैं. जिसके बाद यह दोनों पति-पत्नी अक्सर शोरूम में सोने-हीरे के जेवरात खरीदने के लिए पहुंच जाया करते थे.

शुरुआत में तो इन्होंने शोरूम मालिक को कुछ पेमेंट किए, लेकिन उन्होंने बताया कि घर में इनके शादी है लिहाजा दोनों ने मिलकर खरीद 5 किलो सोने की खरीदारी की जिसकी कीमत ₹2 करोड़ 20 लाख थी. बस खरीदारी करने के बाद ऋषभ का फोन हमेशा के लिए बंद हो गया जिसके बाद ज्वैलर ने दिल्ली के करोल बाग थाने में दोनों पति पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई.

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने ऋषभ के फोन को टेक्निकल सर्विलांस के जरिए लोकेट किया और 29 मई को पुलिस की टीमों ने गुड़गांव के अलग-अलग इलाके में छापेमारी शुरू की. इसके बाद ऋषभ सूरी और तान्या सूरी को गिरफ्तार कर लिया गया.

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि यह दोनों ही पति-पत्नी को लैविश लाइफ़स्टाइल से रहने की आदत है. दोनों ने ही बड़ी-बड़ी लग्जरी कार जिनमें ऑडी A6, ऑडी 3, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज रखी हुई थी. यह दोनों अक्सर अलग-अलग होटलों में बड़ी-बड़ी पार्टियां क्या करते थे. जिसके बाद सट्टेबाजी और जुए में इन्होंने खूब पैसे उड़ाए.

दिल्ली पुलिस को यह भी जानकारी मिली ही दोनों ने बॉलीवुड के फिल्म बंटी बबली देखकर इस तरह की वारदात को अंजाम देना शुरू किया था. पहले यह किसी भी व्यापारी शोरूम के मालिक का विश्वास जीत लेते थे और उनके पैसों को दोगुना करने का दावा किया करते थे. इससे पहले 'बंटी बबली' की इस जोड़ी को तेलंगाना पुलिस भी गिरफ्तार कर चुकी है, जहां यह फेक कॉल सेंटर चला रहे थे.


 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement