Advertisement

कन्नौज: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ट्रक से टकराई कार, 6 लोगों की मौत

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. बताया गया है कि कार ट्रक से टकरा गई. हादसे में कार सवार छह लोगों की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं. 

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसा (फोटो-ANI) आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसा (फोटो-ANI)
नीरज श्रीवास्तव
  • कन्नौज,
  • 13 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST
  • तालग्राम के पास हुआ भीषण हादसा 
  • मृतकों की शिनाख्त करने में जुटी पुलिस 

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में तालग्राम क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आज सुबह भीषण हादसा हुआ. एक्सप्रेस वे पर कार ट्रक से टकरा गई, जिसमें कार सवार 6 लोगों की मौत हो गई. बताया गया है कि भीषण कोहरे के चलते एक्सप्रेस वे पर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था. राहगीरों की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने सभी मृतकों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेजने के साथ ही उनकी शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं. 

Advertisement

दर्शन करने जा रहे थे बालाजी                                                                                                 

बताया जा रहा है कि कार सवार लखनऊ से बालाजी के दर्शन करने के ​लिये रहे थे. जैसे ही कार कन्नौज जिले में तालग्राम क्षेत्र में पहुंची, तो यहां कार ट्रक में जा घुसी. टक्कर इतनी तेज थी कि कार में सवार लोग बुरी तरह घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास शुरू कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस द्वारा जब तक घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजना शुरू किया जाता, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. 

Advertisement

अचानक बिगड़ा मौसम का मिजाज

बीते कुछ दिनों से सामान्य चल रहे मौसम का मिजाज आज अचानक बिगड़ गया. आधी रात के बाद कोहरे की चादर ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे को अपने आगोश में ले लिया, जिसके बाद एक्सप्रेस वे पर वाहनों की रफ्तार भी धीमी हो गई. कोहरे का आलम ये है कि एक कदम भी चल पाना मुश्किल हो रहा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement