Advertisement

नीतीश कटारा हत्या केस के गवाह पर हमला, जान से मारने की दी धमकी

गाजियाबाद के चर्चित नीतीश कटारा हत्याकांड के एकमात्र गवाह अजय कटारा पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है. वहीं इस घटना में अजय कटारा का कहना है कि हिस्ट्रीशीटर अपराधी सुभाष यादव ने उसके साथ मारपीट की और धमकी दी.

नीतीश कटारा केस का आरोपी विकास यादव (फाइल फोटो) नीतीश कटारा केस का आरोपी विकास यादव (फाइल फोटो)
पूनम शर्मा
  • गाजियाबाद,
  • 22 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 1:22 AM IST
  • नीतीश कटारा केस का गवाह है अजय
  • गाजियाबाद में अजय पर हुआ हमला
  • पुलिस ने दर्ज की है एफआईआर

नीतीश कटारा हत्या केस के एकमात्र गवाह अजय कटारा पर हमला किया गया है. इस मामले में पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई है. वहीं पुलिस ने अजय कटारा पर हुए हमले के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. 

गाजियाबाद के चर्चित नीतीश कटारा हत्याकांड के एकमात्र गवाह अजय कटारा पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है. वहीं इस घटना को लेकर अजय कटारा का कहना है कि हिस्ट्रीशीटर अपराधी सुभाष यादव ने उसके साथ मारपीट की और धमकी दी. साथ ही कपड़े भी फाड़े.

Advertisement

अजय कटारा ने नीतीश कटारा मर्डर केस के मुख्य आरोपी विकास यादव के पिता और बाहुबली नेता डीपी यादव पर आरोप लगाया है. हिस्ट्रीशीटर सुभाष यादव डीपी यादव गैंग का सरगना और गाजियाबाद का बड़ा भूमाफिया है. अजय ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि सुभाष यादव ने उसे थप्पड़ मारे.

पुलिस को दी शिकायत में अजय ने बताया, 'सुभाष ने मेरा गला पकड़कर थप्पड़ मारे और धमकाते हुए कहा कि तू हमारे नेता डीपी यादव के बेटे विकास यादव के केस में बहुत पैरवी करता है. सुधर जा नहीं तो तुझे जिंदा नहीं छोड़ूंगा. इतनी गोलियां मारूंगा कि पुलिसवाले भी गिनती नहीं कर पाएंगे. इसके बाद मेरे कपड़े फाड़ दिए.' 

वहीं पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 323, 504, 506, 427 के तहत केस दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.

Advertisement

क्या है नीतीश कटारा केस?
बता दें कि 17 फरवरी, 2002 को गाजियाबाद में नीतीश कटारा अपनी दोस्त की शादी में शामिल होने गए थे. जहां नीतीश का विकास और विशाल ने अपहरण किया था. इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement