Advertisement

कानपुर: चौकी में ही सब-इंस्पेक्टर ने पी शराब, वीडियो वायरल हुआ तो गिर गई गाज

कानपुर में घाटमपुर कोतवाली के दरोगा जेपी सिंह को अपनी पुलिस चौकी में बैठकर दारू पीना महंगा पड़ गया. वीडियो वायरल होते ही एसएसपी प्रतिविंदर सिंह ने दरोगा को सस्पेंड कर दिया.

Picture for representative purpose: Picture courtesy: Pexels/Pixabay Picture for representative purpose: Picture courtesy: Pexels/Pixabay
रंजय सिंह
  • कानपुर ,
  • 23 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 8:35 AM IST
  • सब-इंस्पेक्टर ने चौकी में पी शराब
  • शराब पीने का वीडियो वायरल
  • कानपुर एसएसपी ने किया सस्पेंड

कानपुर में घाटमपुर कोतवाली के दरोगा जेपी सिंह को अपनी पुलिस चौकी में बैठकर दारू पीना महंगा पड़ गया. दरोगा जेपी सिंह जाजपुर चौकी के इंचार्ज थे और वो अपनी चौकी में बैठकर पुलिस की वर्दी में शराब का लुफ्त उठा रहे थे. तभी उनका वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया. इस वीडियो के संज्ञान में आते ही एसएसपी प्रतिविंदर सिंह ने दरोगा को सस्पेंड कर दिया. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में नजर आ रह है कि दरोगा जेपी सिंह और उनके साथ अन्य पुलिसकर्मी भी थाने में शराब पी रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि चौकी इंचार्ज कई बार शराब के नशे में दबिश देने पहुंच जाते थे और उनकी ड्यूटी के दौरान शराब पीने की शिकायतें भी उच्चाधिकारियों तक पहुंच रही थीं. 

थाने में शराब पीते दिखे दरोगा, वीडियो वायरल 

सोशल मीडिया में दरोगा का शराब पीते वीडियो वायरल होने के बाद मामला एसएसपी के संज्ञान में आया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में वीडियो की पुष्टि होने के बाद चौकी इंचार्ज जेपी सिंह परिहार को निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा अन्य पुलिसकर्मियों पर भी एक्शन लिया गया है. एसएसपी का कहना है इस  तरह के मामले में किसी को बक्शा नहीं जाएगा.

Advertisement
थाने में शराब पीते पुलिसकर्मी

एसएसपी ने दरोगा जेपी सिंह को सस्पेंड किया 

इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूपी पुलिस की हरतरफ बदनामी हो रही है. बिकरू कांड के बाद अपराधी-पुलिस गठजोड़ का मामला हो. या फिर थाने में फरियादी महिला से अश्लील हरकत करने का मामला, ऐसे कई मामलों में यूपी पुलिस की फजीहत हुई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement