Advertisement

शाहजहांपुर: 'दवाइयां हैं...',मेडिकल वैन से शराब बिहार पहुंचा रहा था तस्कर, यूं धरा गया

मुखबिर से सूचना मिली थी कि हरियाणा से बिहार के लिए बड़ी मात्रा में शराब (Liquor smuggling) ले जाई जा रही है. पता चला था कि इस अंग्रेजी शराब की खेप को एक मेडिकल वैन नेशनल हाईवे से लेकर गुजरेगी.

शराब का तस्कर गिरफ्तार शराब का तस्कर गिरफ्तार
विनय पांडेय
  • शाहजहांपुर,
  • 25 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 7:29 AM IST
  • शाहजहांपुर में 15 लाख रुपये की शराब बरामद
  • दवाइयों के फर्जी बिल से छिपाकर ले जा रहा था शराब

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर (shajapur) से अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई है. शाहजहांपुर में एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने 15 लाख रुपये की अंग्रेजी शराब बरामद की है. बरामद की गई अंग्रेजी शराब को दवाइयों के फर्जी बिल पर मेडिकल वैन के जरिए हरियाणा से बिहार (alcohol smuggling haryana to bihar) ले जाया जा रहा था. पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस अंतरराज्यीय शराब तस्करी के पूरे नेटवर्क के खुलासे में जुट गई है.

Advertisement

मुखबिर से सूचना मिली थी कि हरियाणा से बिहार के लिए बड़ी मात्रा में शराब ((alcohol smuggling) ले जाई जा रही है. पता चला था कि इस अंग्रेजी शराब की खेप को एक मेडिकल वैन नेशनल हाईवे से लेकर गुजरेगी.

15 लाख की अवैध शराब जब्त

मुखबिर की सूचना के बाद एसओजी की टीम और चौक कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी करके गाड़ी को पकड़ा. ड्राइवर राकेश ने दवाइयों का बिल दिखाकर गाड़ी में दवाइयां होने की बात कही. जब पुलिस में गाड़ी में भारी पेटियों की तलाशी ली तो उसमें अंग्रेजी शराब की 161 पेटी बरामद हुई. बरामद अंग्रेजी शराब की कीमत लगभग 15 लाख रुपये आंकी जा रही है.

पूछताछ में पता चला है कि अंग्रेजी शराब की तस्करी का यह एक गिरोह है, जो हरियाणा से बिहार के लिए अंग्रेजी शराब की तस्करी करता है. पुलिस में उस तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की छानबीन में लग गई है. उस फर्जी मेडिकल वैन को भी जब्त कर लिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement