Advertisement

लखनऊ: पत्नी ने मांगा तलाक तो डिप्रेशन में आया शराब कारोबारी, होटल जाकर कर ली आत्महत्या

लखनऊ के अलीगंज में पारिवारिक कलह के चलते एक शराब कारोबारी ने होटल में आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि होटल कारोबारी की पत्नी ने तलाक के लिए अर्जी डाली थी. जिसके कारण कारोबारी काफी परेशान था.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 27 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:50 AM IST
  • शराब कारोबारी ने होटल में की आत्महत्या
  • अवैध पिस्टल से खुद को मारी गोली
  • पारिवारिक के चलते परेशान था कारोबारी

लखनऊ में एक शराब कारोबारी ने होटल में अवैध पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि आत्महत्या की वजह पारिवारिक कलह है. दरअसल, कारोबारी और उसकी पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. पत्नी अपने पति से तलाक लेना चाहती थी. उसने तलाक के लिए अर्जी भी डाली हुई थी.

जानकारी के मुताबिक, अलीगंज थाना सेक्टर-ई रहने वाले विजय गुप्ता और छोटू ने लखनऊ में कमरा बुक कराया था. देर रात होटल कर्मियों को विजय के कमरे से गोली की आवाज आई. जब होटलकर्मी दौड़ कर कमरे में घुसे तो देखा कि विजय खून से लथपथ हालत में जमीन पर गिरा हुआ था. गोली लगने से विजय गंभीर रूप से घायल हो गया था.

Advertisement

होटलकर्मियों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल विजय को अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. और शव के पास पड़ी अवैध पिस्टल को कब्जे में ले लिया. जांच में सामने आया कि मृतक विजय का उसकी पत्नी से पिछले दो सालों से विवाद चल रहा था. विजय के दो बेटे भी हैं. कलह के कारण विजय की पत्नी बहराइच स्थित अपने मायके में रह रही थी. उसने तलाक के लिए अर्जी डाली हुई थी. जिसके चलते विजय काफी परेशान चल रहा था.

पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि उन्हें होटलकर्मियों ने इस घटना की सूचना दी थी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल विजय को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया. लेकिन उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच अभी जारी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement