Advertisement

Aligarh: हत्यारे के तेवर देख पुलिस भी हैरान, कहा- ज्यादा बोल रहा था, इसलिए ठोक दिया

पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की, तो उसने पुलिस के सामने अपना गुनाह ही कबूल नहीं किया, बल्कि बेखौफ अंदाज में बोला, ज्यादा बोल रहा था, इसलिये ठोक दिया.

फतेहपुर रेलवे स्टेशन की घटना. फतेहपुर रेलवे स्टेशन की घटना.
अकरम खान
  • अलीगढ़ ,
  • 30 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:23 PM IST
  • टायर विक्रेता हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार
  • बाइक न देने पर मार दी टायर विक्रेता को गोली
  • अलीगढ़ में टायर विक्रेता हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में टायर विक्रेता हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की, तो उसने पुलिस के सामने अपना गुनाह ही कबूल नहीं किया, बल्कि बेखौफ अंदाज में बोला, ज्यादा बोल रहा था, इसलिये ठोक दिया.

थाना सिविल लाइन इलाके के शमशाद मार्केट में टायर विक्रेता अंसार अहमद की हत्या के आरोप में पुलिस ने आरोपी आसिफ निवासी कोठी आफताब को गिरफ्तार कर लिया है. जमालपुर के रहने वाले अंसार अहमद की शमशाद मार्केट में टायर की दुकान है. बताया गया है कि शनिवार की शाम अंसार की दुकान पर आसिफ आया था.

Advertisement

आसिफ ने उससे बाइक मांगी, जब बाइक देने से इंकार किया, तो दोनों में विवाद हो गया. इसके बाद आसिफ फिर उसकी दुकान पर पहुंचा और 200 रुपये मांगने लगा. जब अंसार ने उसे रुपये भी नहीं दिये, तो वह उस समय तो वहां से चला गया, लेकिन रात को उसके घर पहुंच गया.

बताया गया है कि अंसार की मां से उसने शिकायत की. जहां अंसार और आसिफ में विवाद हो गया. इस विवाद के दौरान आसिफ ने पिस्टल निकाली और अंसार के सिर पर रखकर फायर कर दिया. गोली लगते ही अंसार जमीन पर गिर पड़ा. इसके बाद आसिफ ने एक और गोली उसमें मारी. गोली की आवाज सुनते ही अफरा-तफरी मच गई.

देखें: आजतक LIVE TV 

इस दौरान आसिफ ने पिस्टल दिखाकर वहां से गुजर रहे राहगीर यासिर की स्कूटी छीन ली और मौके से भाग निकला. उधर परिवार के लोग अंसार को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेजने के साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिये थे. 

Advertisement

पुलिस अधीक्षक नगर अभिषेक ने बताया कि थाना सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी आसिफ को रविवार रात 11 बजे भमोला पुल से गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से पुलिस ने हत्या के दौरान प्रयोग की गई पिस्टल और स्कूटी भी बरामद कर ​ली है. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की, तो आरोपी ने अपना गुनाह कबूल करते हुए कहा कि अंसार उसकी बात समझ नहीं रहा था. ज्यादा बोल रहा था, इसलिये ठोक दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement