Advertisement

जांच के नाम पर डॉक्टर की घिनौनी हरकत... महिला मरीज के प्राइवेट पार्ट को किया टच

पीड़िता का कहना है कि जब उसने डॉक्टर की हरकत अजीब सी लगी तो उसने डॉक्टर से कहा कि यह सब क्या है. इस पर डॉक्टर ने जबाव दिया कि मैं ऐसे ही जांच करता हूं. इस पर पीड़िता जोरों से चिल्लाई. आवाज सुन बाहर खड़ा भाई अंदर आ गया. पीड़िता ने सारी बात अपने भाई को बताई.

डॉक्टर पर महिला मरीज से छेड़छाड़ का लगा आरोप. डॉक्टर पर महिला मरीज से छेड़छाड़ का लगा आरोप.
धनंजय बलिराम साबले
  • अकोला,
  • 01 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:44 PM IST

महाराष्ट्र के इलाज कराने गई महिला के साथ डॉक्टर ने छेड़छाड़ कर दी. महिला का आरोप है कि डॉक्टर ने उसके प्राइवेट पार्ट का गलत तरीके से छुआ. पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. 

दरअसल, मामला रामदासपेठ पुलिस थाना इलाके का है. अमरावती के रहकर पढ़ाई कर रही युवती की किडनी में पथरी है. इस परेशानी से वह काफी समय से पीड़ित चल रही है. वह अकोला के मशहूर हार्ट और किडनी स्पेशलिस्ट डॉक्टर से अपना इलाज करा रही है. युवती ने पुलिस को बताया कि वह रक्षाबंधन के दिन अपने भाई को राखी बांधने के लिए आई हुई थी. इसके बाद वह अपने भाई के साथ डॉक्टर के पास चेकअप कराने के लिए गई हुई थी. 

Advertisement

डॉक्टर ने की गलत हरकत

युवती के मुताबिक, वह डॉक्टर के पास पहुंची तो डॉक्टर उसे अपने चैंबर में ले गए और भाई बाहर ही खड़ा हो गया. पीड़िता का कहना है कि चैंबर में अंदर कोई भी महिला कर्मचारी नहीं थी. इसके बाद डॉक्टर ने मेरा चेकअप करना शुरू कर दिया. डॉक्टर ने जांच करने के नाम पर मेरे कपड़े सीने तक ऊपर उठाने के लिए कहा और मेरी छाती पर जोर-जोर दे दबाया. इसके बाद डॉक्टर ने मेरे प्राइवेट पार्ट को गलत तरीके से छुआ और मेरे अंत:वस्त्र को खिसका दिया.

पीड़िता का कहना है कि जब उसने डॉक्टर की हरकत अजीब सी लगी तो उसने डॉक्टर से कहा कि यह सब क्या है. इस पर डॉक्टर ने जबाव दिया कि मैं ऐसे ही जांच करता हूं. इस पर पीड़िता जोरों से चिल्लाई. आवाज सुन बाहर खड़ा भाई अंदर आ गया. पीड़िता ने सारी बात अपने भाई को बताई.

Advertisement

पीड़िता ने कहा कि मैंने और भाई ने मिलकर डॉक्टर को बहुत भला-बुरा कहा. हमारे बीच जमकर विवाद हुआ. डॉक्टर का कहना है कि वह ऐसे ही जांच करता है. इसके बाद डॉक्टर के कर्मचारियों ने हम दोनों को अस्पताल से बाहर निकाल दिया. 

पुलिस कर रही मामले की जांच

इस मामले में रामदासपेठ पुलिस थाने के अधिकारी संजीवनी पुंडगे का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर डॉक्टर के खिलाफ छेड़खानी का का मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल डॉक्टर फरार चल रहा है. कहा जा रहा है कि वह पहले भी अन्य महिला के साथ ऐसी ही हरकत कर चुका है. मामले की जांच की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement