Advertisement

राजस्थान: बैचमेट की बहन की शादी में विदेश से आई थी MBBS स्टूडेंट, होटल में रेप

विदेश से आकर एमबीबीएस कर रही 20 वर्षीय युवती के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया है. पीड़िता बैचमेट दोस्त अनिल की बहन की शादी में शामिल होने आई थी.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
संतोष शर्मा
  • अलवर,
  • 03 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST
  • शादी से पहले होटल में रेप
  • आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार

राजस्थान का अलवर जिला एक बार फिर से शर्मसार हुआ है. विदेश से आकर एमबीबीएस कर रही 20 वर्षीय युवती के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया है. पीड़िता बैचमेट दोस्त अनिल की बहन की शादी में शामिल होने आई थी. होटल में अनिल के दोस्त रवि ने रेप किया, जबकि दूसरे दोस्त रविन्द्र ने उसका साथ दिया.

बताया जा रहा है कि पीड़िता को अनिल ने अपनी बहन की शादी में बुलाया था. पीड़िता को एक सप्ताह पहले अनिल के दोस्त रवि चौधरी ओर रविन्द्र शादी का कार्ड देने गए थे, जिसके बाद इनकी जान पहचान हो गई थी. इसके बाद अनिल ने अपने दोस्तों रवि ओर रविन्द्र को युवती को शादी में लेकर आने के लिए गाड़ी से भेज दिया.

Advertisement

शहर के 200 फ़ीट रोड पर होटल में युवती के ठहरने की व्यवस्था की गई थी. रवि चौधरी ओर रविन्द्र युवती को गाड़ी में बैठाकर लेकर आये और शादी के वेन्यू पर नहीं ले जाकर उसे होटल में लेकर गए. फिर रवि ओर रविंद्र ने शराब पी. इसके बाद रवि ने युवती के साथ रेप किया और रविन्द्र गेट लगा कर बाहर बैठा रहा.

पीड़िता ने मंगलवार शाम को अलवर के महिला थाने पहुंचकर दोनों आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज कराया. आज पीड़िता का 161 का बयान दर्ज कराया गया. तब पीड़िता ने अपने बयानों में रविंद्र के द्वारा रेप में सहयोग करने और रवि चौधरी के द्वारा दुष्कर्म करने की बात कही.

इसके बाद पुलिस ने रेप की धाराएं जोड़कर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मुख्य आरोपी रवि चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी तेजस्वनी गौतम ने मामले की जांच एएसपी रामेश्वर चौधरी को सौंपी है. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवा दिया गया है. पुलिस की ओर से अनिल चौधरी की भी भूमिका की जांच की जा रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement