Advertisement

अलवर: नाले में मिला पत्थर से बंधा युवक का नग्न शव, शरीर में गड़ी थीं लोहे की कीलें

ये मामला खुसखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत श्री सीमेंट फैक्ट्री के समीप का है. जहां मृतक का शव नाले में पत्थर से बंधा हुआ नग्न अवस्था में पड़ा हुआ मिला है. यहीं नहीं मृतक के शरीर में लोहे की कील गाड़ हुई थीं. पुलिस शव की शिनाख्ती के प्रयास में जुटी है.

मृतक के शरीर में गड़ी थीं लोहे की कीलें मृतक के शरीर में गड़ी थीं लोहे की कीलें
संतोष शर्मा
  • अलवर,
  • 07 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:24 PM IST
  • मृतक के शरीर में गड़ी थीं लोहे की कीलें
  • खुशखेड़ा थाना क्षेत्र में नाले में मिली लाश
  • पुलिस टीम ने जेसीबी से शव को निकाला

राजस्थान में अलवर जिले के खुसखेड़ा थाना क्षेत्र में एक युवक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई. युवक की हत्या कर शव को कंबल में लपेटकर नाले में डाल दिया गया था. बदबू आने के बाद जब आसपास के लोगों ने नाले में जाकर देखा तो युवक का शव पड़ा हुआ दिखाई दिया.

शव मिलने की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. इस मामले की आज यानी सोमवार सुबह सूचना मिलने के बाद खुशखेड़ा थानाधिकारी रमाशंकर तिजारा, डीएसपी कुशाल सिंह मोके पर पहुंचे और जेसीबी से शव को बाहर निकलवाया गया.

Advertisement

दरअसल, ये मामला खुसखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत श्री सीमेंट फैक्ट्री के समीप का है. जहां मृतक का शव नाले में पत्थर से बंधा हुआ नग्न अवस्था में पड़ा हुआ मिला है. यहीं नहीं मृतक के शरीर में लोहे की कील गाड़ी हुई थीं. पुलिस मृतक की शिनाख्ती के प्रयास में जुटी है. पुलिस का मानना है कि मृतक की हत्या किसी दूसरी जगह की गई और उसके बाद शव को तार से बांधकर नाले में पटका गया है.

देखें: आजतक LIVE TV 

जांच में पाया गया है कि मृतक के पैर में करीब दो माह पहले फैक्चर हुआ है जिसका ऑपरेशन किया गया था. उसके आधार पर पुलिस शिनाख्ती में जुटी हुई है. तिजारा डीएसपी कुशाल सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान की कोशिश की जा रही है जिसके पैर में एक फैक्चर है. उसका करीब 2 महीने पहले ऑपरेशन भी हुआ है जिसके जरिए उसकी पहचान की कोशिश की जा रही है. 

Advertisement

मृतक की गुमशुदगी के बारे में और उसके फोटो को अलग-अलग जगह पुलिस थानों में दिया गया है और सोशल मीडिया पर भी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement