Advertisement

माफिया पर कसा शिकंजा, एलोवेरा जूस की आड़ में सप्लाई हो रही थी अवैध शराब

सोनीपत शराब घोटाले के बाद हरियाणा में पुलिस शराब माफिया पर पैनी निगाह रखे हुए हैं. इसी कड़ी में अंबाला में पुलिस ने देर रात एलोवेरा जूस की आड़ सप्लाई हो रही अवैध शराब का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इन गोदामों पर छापेमारी की तो भारी मात्रा में शराब की नकली खाली बोतलें भी मौके से बरामद की हैं.

एलोवेरा जूस की आड़ में सप्लाई हो रही थी अवैध शराब. एलोवेरा जूस की आड़ में सप्लाई हो रही थी अवैध शराब.
कमलप्रीत सभरवाल
  • अंबाला ,
  • 13 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:47 AM IST
  • अवैध शराब से भरे दो गोदाम पकड़ने में पुलिस ने पाई सफलता
  • प्लास्टिक के कंटेनरों की बड़ी-बड़ी टंकियों में छुपाकर रखी गई थी शराब
  • गोदाम से भारी मात्रा में शराब और खाली बोतलें बरामद

हरियाणा के अंबाला में शुक्रवार रात 290 शराब की पेटियां पकड़ने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो उन्हें एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी. पुलिस ने अंबाला में अवैध शराब से भरे दो गोदाम पकड़ने में सफलता हासिल की है. इसमें भारी मात्रा में शराब और शराब की खाली बोतलें बरामद हुईं है. पुलिस के मुताबिक, गोदामों अवैध शराब प्लास्टिक के कंटेनरों और पानी की बड़ी-बड़ी टंकियों में छुपाकर रखी गई थी, ताकि किसी को इस धंधे की भनक तक न लग सके. 

Advertisement

वहीं, अब पुलिस शराब माफिया के तार कहां-कहां जुड़े हैं. इस बात की छानबीन में जुट गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए अंबाला के पुलिस अधीक्षक ने इसकी जांच के लिए एसआईटी (SIT) भी गठित कर दी है. सोनीपत शराब घोटाले के बाद हरियाणा में पुलिस शराब माफिया पर पैनी निगाह रखे हुए हैं. इसी कड़ी में अंबाला में पुलिस ने देर रात एलोवेरा जूस की आड़ सप्लाई हो रही अवैध शराब का खुलासा कर दिया है. 

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें... 

अंबाला के एसपी राजेश कालिया का कहना है कि पुलिस ने इन गोदामों पर छापेमारी की तो भारी मात्रा में शराब की नकली खाली बोतलें भी मौके से बरामद की हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए खुद अंबाला के पुलिस कप्तान ने मौके पर जाकर हालात का जायजा लिया है और एसआईटी गठित कर मामले की जांच एसआईटी (SIT) को सौंप दी. 

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

पुलिस कप्तान का कहना है कि शराब माफिया के तार कहां-कहां फैले हैं, इसकी पूरी पड़ताल की जाएगी. वहीं, पुलिस ने शराब के दो गोदाम पकड़े हैं. इनमे से एक गोदाम पुलिस के रिटायर्ड कर्मचारी का भी बताया जा रहा है. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने सोनीपत शराब घोटाले की जांच स्पेशल टीम से करवाने के बाद शराब माफिया पर सख्त हो गए हैं. अनिल विज ने इस मामले में भी शराब माफिया को कड़ी चेतावनी दी है. विज ने कहा कि मामले की जड़ तक जाकर जांच की जाएगी और कोई भी दोषी बक्शा नहीं जायेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement