Advertisement

अंबाला एयरफोर्स स्टेशन में घुसपैठ की कोशिश, 12 फीट की दीवार फांद रहा था युवक, यहीं तैनात हैं राफेल

हरियाणा के अंबाला एयरफोर्स स्टेशन में एक संदिग्ध व्यक्ति ने 12 फीट की दीवार फांदकर घुसपैठ करने की कोशिश की. सीसीटीवी पर संदिग्ध की हरकतें देखकर पेट्रोलिंग टीम ने उसे पकड़ लिया. एयरफोर्स स्टेशन में उससे पूछताछ की गई. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
कमलप्रीत सभरवाल
  • अंबाला,
  • 11 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:22 PM IST

हरियाणा के अंबाला एयरफोर्स स्टेशन में संदिग्ध व्यक्ति ने घुसपैठ करने की कोशिश की. इस दौरान एयरफोर्स की पेट्रोलिंग टीम ने संदिग्ध को तुरंत पकड़ लिया. एयर फोर्स पुलिस ने पूछताछ के बाद रामू नाम के आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ इंडियन सीक्रेट एक्ट सहित IPC की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

अंबाला एयरफोर्स स्टेशन सुरक्षा के लिहाज से काफी अहम है. यहां राफेल की तैनाती है. इसके चलते इलाके में सुरक्षा इतनी कड़ी है कि ड्रोन उड़ाने सहित पंछियों तक को उड़ाने पर रोक है. हर वक्त एयरफोर्स व इंडियन आर्मी की पेट्रोलिंग टीमें गश्त पर रहती है. ऐसी कड़ी सुरक्षा के बीच एक घुसपैठिये ने एयरफोर्स स्टेशन की दीवार फांदकर अंदर घुसने की कोशिश की.

Advertisement

सीसीटीवी पर दिखीं संदिग्ध की हरकतें, पेट्रोलिंग टीम ने पकड़ा

इस दौरान पेट्रोलिंग टीम ने घुसपैठिये की हरकतों को भांप लिया और CCTV में एक्टिविटी देख तुरंत संदिग्ध को काबू कर लिया. पूछताछ में पता चला है कि रामू नाम का संदिग्ध यूपी के गाजीपुर का रहने वाला है. घुसपैठ के पीछे उसका मकसद क्या था, पुलिस इसकी जांच कर रही है.

अंबाला की एएसपी पूजा डबराल.

आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

आरोपी से एयरफोर्स स्टेशन की टीम ने पूछताछ की, जिसके बाद संदिग्ध रामू को पुलिस को सौंप दिया गया. अंबाला की ASP पूजा डाबला ने कहा कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को रिमांड पर लिया जाएगा, जिसके बाद पूछताछ की जाएगी, तभी पता चल सकेगा कि उसका एयरफोर्स स्टेशन में घुसने का मकसद क्या था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement