Advertisement

अंबेडकर नगरः जहरीली शराब से मौत केस में 5 गिरफ्तार, आबकारी निरीक्षक समेत 4 निलंबित

अंबेडकर नगर में जहरीली शराब से मौतों के मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. आबकारी निरीक्षक कौशलेंद्र प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया गया है. जबकि 3 आबकारी सिपाही को भी निलंबित किया गया है. 4 पुलिसकर्मी भी निलंबित हुए हैं.

सांकेतिक तस्वीर (रॉयटर्स) सांकेतिक तस्वीर (रॉयटर्स)
शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • अंबेडकर नगर,
  • 12 मई 2021,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST
  • आबकारी निरीक्षक समेत 4 कर्मचारी निलंबित किए गए
  • एसओ समेत 4 पुलिसकर्मी भी निलंबित किए गए
  • जिला प्रशासन ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया, कार्रवाई जारी

उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत के बाद कार्रवाई तेज हो गई है. आबकारी निरीक्षक समेत 4 कर्मचारी निलंबित कर दिए गए हैं जबकि इससे पहले 4 पुलिसकर्मी भी निलंबित किए गए थे. वहीं प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

आबकारी निरीक्षक कौशलेंद्र प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया गया है. जबकि 3 आबकारी सिपाही को भी निलंबित किया गया है. आबकारी आयुक्त ने निलंबन की कार्रवाई की है. इसके अलावा एसओ समेत 4 पुलिसकर्मी भी निलंबित किए गए हैं.

Advertisement

अंबेडकर नगर में जहरीली शराब से मौतों के मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जहां 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है तो वहीं जैतपुर एसओ पंडित त्रिपाठी और हल्का इंचार्ज सहित दो अन्य सिपाहियों को एसपी ने निलंबित कर दिया है. डीएम की ओर से आबकारी विभाग के कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की तैयारी चल रही है.

प्रशासन ने चलाया सर्च अभियान

जैतपुर थानाक्षेत्र के शिवपालपुर और मखदूमपुर गांव में जहरीली शराब से एक के बाद एक मौतों की सूचना जब जिले के प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंची तो प्रशासनिक अमला अलर्ट हो गया. आनन-फानन में जिले के डीएम सैमुवल पॉल एन और एसपी आलोक प्रियदर्शी अपने दल-बल के साथ मृतकों के गांव पहुंच गए. 

फिर हर घर में सर्च अभियान चलाकर शराब की तलाशी ली. साथ ही स्थानीय लोगों से पूछताछ की. पूछताछ के आधार पर डीएम और एसपी आजमगढ़ जिले के पवई बाजार पहुंच गए. जहां से जहरीली शराब लाई गई थी जिसके बाद पुलिस ने शराब कांड के मुख्य आरोपी मोतीलाल सहित 4 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

इसे भी पढ़ें --- बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन, 2 से 18 साल के बच्चों पर ट्रायल की भारत बायोटेक को मिली मंजूरी

एसपी ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए जैतपुर एसओ पंडित त्रिपाठी और हल्का इंचार्ज सहित 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया और जहरीली शराब से बीमार 3 लोग जिला अस्पताल में भर्ती हैं. एसपी ने कहा कि आगे की जांच जारी है.

पांच आरोपी गिरफ्तारः एसपी

अंबेडकर नगर के एसपी आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि हम लोगों ने पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. इस पूरे घटनाक्रम का मास्टरमाइंड था जो सप्लायर था जहां से सोनू नाम का व्यक्ति खरीदकर लाया था उसको हमने पकड़ लिया है. सोनू और उसके परिजनों और गांव में पूछताछ से यह स्पष्ट हुआ था वो मित्तूपुर जो पवई थाना क्षेत्र आजमगढ़ वो वहां से खरीदकर लाया था. हमने उस व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया है जिससे वो खरीदकर लाया था. उसके कब्जे से जहरीली शराब भी बरामद हुई है.

उन्होंने बताया कि उस व्यक्ति का वहां एक ठेका है मित्तूपुर में और अब तक की पूछताछ में यह पता चला है कि उसने ठेके के पास से और अपने ठेके के सामने जो दुकान वाला है. दोनों ने मिलकर वहां से कुछ शराब सोनू को दी थी जिसे पीने के बाद यह हादसा हो गया. पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही है. जो व्यक्ति पकड़े गए है उनसे पूछताछ करके उसके आगे की चेन का हम पता करने का प्रयास कर रहे हैं. प्रथम दृष्टया जो लापरवाही थानाध्यक्ष की पाई गई है उसमें प्रभावी कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है. जो हल्का इंचार्ज है उनको भी निलंबित कर दिया है. बीट कॉन्स्टेबल को निलंबित करके प्रशासनिक कार्रवाई कराई जा रही है. इसी तरह की प्रशासनिक कार्रवाई डीएम साहब के स्तर से एक्साइज डिपार्टमेंट के लिए भी प्रस्तावित है. पूरे प्रकरण की गहन समीक्षा करके हम लोग कड़ी निगाह रखे हुए हैं. (इनपुट-केके पांडे)

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement