Advertisement

छत्तीसगढ़: अंबिकापुर में छात्राओं का यौन उत्पीड़न, हॉस्टल वार्डन पर गंभीर आरोप

अंबिकापुर में छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. घटना सामने आने के बाद आरोपी वॉर्डन को बर्खास्त कर दिया गया. पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है.

छात्राओं ने हॉस्टल वार्डन पर लगाए गंभीर आरोप (फोटो-आजतक) छात्राओं ने हॉस्टल वार्डन पर लगाए गंभीर आरोप (फोटो-आजतक)
सुमित सिंह
  • अंबिकापुर,
  • 11 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST

छत्तीसगढ़ में अंबिकापुर के एक स्कूल में छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. मूक-बधिर छात्र-छात्राओं ने हॉस्टल वार्डन पर गंभीर आरोप लगाया है. छात्रों ने सांकेतिक भाषा का इस्तेमाल करते हुए अपना दर्द बयां किया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

भाजपा युवा मोर्चा ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा. आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है. छात्राओं ने सांकेतिक भाषा में बताया कि इसकी शिकायत पहले स्कूल प्राचार्य से की गई थी. अधिकारियों के दबाव की वजह से दो शिक्षकों को हटा दिया गया. छात्राओं का आरोप है कि प्राचार्य ने शुरुआत में इस मामले को दबाने का प्रयास किया.

Advertisement

समाज कल्याण विभाग के अधिकारी ने बताया कि बच्चों के साथ मारपीट जैसी घटनाएं किसी भी शैक्षणिक संस्थान में अपराध की श्रेणी में हैं. घटना सामने आने के बाद तत्काल आरोपी को बर्खास्त कर दिया गया. छात्राओं की मांग पर थाने में मामला दर्ज करा दिया गया है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. 

इस मामले पर समाज कल्याण विभाग उपसंचालक डीके राय का कहना है कि स्कूल, कॉलेज में छात्रों के साथ मारपीट और छेड़छाड़ अपराध है. 10 दिन पहले इस मामले को प्रिंसिपल ने इस मामले से अवगत कराया था. प्रिंसिपल ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को बर्खास्त कर दिया. मामले की जांच कर जारी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement