Advertisement

अमेरिकी विमान में सहयात्री पर पेशाब करने का मामला, आरोपी बोला- नींद में था, गलती से हो गया

विमान में सह यात्रियों के साथ बदसलूकी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ताजा मामला अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट से सामने आया है. यह विमान न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रहा था और इसी दौरान 26 साल के आर्य वोहरा ने सहयात्री पर पेशाब कर दी. आरोपी अमेरिका में पढ़ाई करता है औऱ फिलहाल दिल्ली पुलिस की हिरासत में है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 8:52 PM IST

पिछले कुछ महीनों के दौरान विमान में सहयात्रियों के साथ बदसलूकी के कई मामले सामने आ चुके हैं. एअर इंडिया के पेशाब कांड ने तो देश ही नहीं, बल्कि विदेश में भी सुर्खियां बंटोरी थी. ताजा मामला न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रहे यात्री विमान का है जहां एक पैसेंजर ने पास में बैठे शख्स पर पेशाब कर दी. नशे में धुत इस यात्री को हिरासत में ले लिया गया है. इस संबंध में दिल्ली पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा कि उन्हें इस संबंध में शिकायत मिली है जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

अमेरिका से दिल्ली आ रहा था विमान
अमेरिकन एयरलाइंस की न्यूयॉर्क से नई दिल्ली आ रही फ्लाइट AA292 में नशे में धुत, जिस यात्री ने सहयात्री पर पेशाब की उसकी पहचान 26 साल के आर्य वोहरा के रूप में हुई है. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर फ्लाइट के लैंडिंग के तुरंत बाद ही आरोपी आर्य वोहरा को हिरासत में लिया गया.पूछताछ में आरोपी ने कहा कि जिस वक्त यह हरकत हुई वह नींद में था और उसे कुछ याद नहीं है.

कौन है आरोपी
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट ने शुक्रवार रात 9:16 बजे न्यूयॉर्क से उड़ान भरी और 14 घंटे 26 मिनट के बाद शनिवार रात 10:12 बजे दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर उतरी. आरोपी आर्य वोहरा कथित तौर पर अमेरिका के एक यूनिवर्सिटी का छात्र है और नशे की हालत में सोते समय उसने पेशाब कर दी थी. दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी आर्य वोहरा USA में पढ़ाई कर रहा है और दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी इलाके का रहने वाला है. दिल्ली पुलिस का कहना है की इस मामले में शिकायत दी गयी है जिसके बाद लीगल एक्शन लिया जा रहा है.

Advertisement

आरोपी की सफाई
 वहीं आरोपी आर्य का कहना है कि उसने ऐसा जानबूझकर नहीं किया बल्कि नींद में होने की वजह से पेशाब निकल गई और साथी यात्री पर गिर गई. इसके बाद पीड़ित ने फ्लाइट स्टाफ को इसकी शिकायत कर दी. एयरलाइन ने इसे गंभीरता से लिया और आईजीआई एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल को इसकी जानकारी दी. एटीसी ने सीआईएसएफ कर्मियों को सतर्क कर दिया और बाद में आरोपी यात्री को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया. 

पिछले साल भी आया था इसी तरह का मामला
यह पहली बार नहीं है जब विमान में सहयात्रियों के साथ इस तरह की हरकत हुई है. पिछले साल एअर इंडिया की फ्लाइट में महिला एक कंपनी के अधिकारी ने सहयात्री महिला पर पेशाब कर दी थी. बाद में मामले ने तूल पकड़ लिया और घटना के 42 दिन बाद आरोपी शंकर मिश्रा गिरफ्तार हुआ. इस घटना के बाद जहां कंपनी ने शंकर मिश्रा को नौकरी से निकाल दिया वहीं डीजीसीए ने उसकी विमान यात्रा करने पर 6 महीने का प्रतिबंध लगा दिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement