Advertisement

अमेठी में बारावफात के जुलूस में लगे आपत्तिजनक नारे, पुलिस ने हिरासत में लिए 7 लोग

उत्तर प्रदेश के अमेठी में बारावफात के जुलूस में आपत्तिजनक नारे लगाए जाने का मामला सामने आया है. नारेबाजी का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया है. पुलिस ने कई लोगों पर केस दर्ज करने के साथ ही सात लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ करने के साथ ही मामले की जांच की जा रही है.

जुलूस में नारेबाजी करते लोग. (Photo: Video Grab) जुलूस में नारेबाजी करते लोग. (Photo: Video Grab)
आलोक श्रीवास्तव
  • अमेठी,
  • 10 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST

उत्तर-प्रदेश के अमेठी जिले में बारावफात के जूलूस में कुछ लोगों ने आपत्तिजनक नारे लगाए. इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद बवाल खड़ा हो गया है. इस मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस ने 9 नामजद और 10 से 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इस मामले में 7 लोगों को हिरासत में लिया गया है. इसमें दो नाबालिग भी शामिल हैं. अमेठी में मलिक मोहम्मद जायसी की जन्मस्थली जायस में 12 रबीउल अव्वल त्योहार हर साल सादगीपूर्ण ढंग से मनाया जाता है.

Advertisement

इस बार भी सैकड़ों की संख्या में लोगों ने एकजुट होकर जूलूस निकाल कर इस त्योहार को मनाया. मगर, इस बीच जूलूस के दौरान का वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. वीडियो में दर्जनों युवा और बच्चे एक साथ नारेबाजी कर रहे थे.

ये नारेबाजी बेहद ही आपत्तिजनक थी. वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोगों ने 'सर तन से जुदा, सर तन से जुदा' के नारे लगाए. ये वीडियो सोशल मीडिया के जरिये लोगों तक पहुंचने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

पुलिस ने 9 नामजद और 15 अज्ञात लोगों पर दर्ज किया केस

इस मामले में पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए 9 नामजद और 10 से 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. सूचना मिलने के बाद डीआईजी अमरेंद्र कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति की जांच की. अमेठी के पुलिस अधीक्षक इलामारण का कहना है कि ये वीडियो जायस इलाके का है.

Advertisement

वीडियो को संज्ञान में लेकर 9 नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया है. इसमें दो नाबालिगों सहित 7 लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि फिलहाल इलाके में शांति है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement