Advertisement

पंजाब में चल रही अवैध हथियारों की तस्करी, अमृतसर में लॉ स्टूडेंट के पास मिलीं पिस्टल

पंजाब पुलिस ने हथियारों की तस्करी का खुलासा किया है. पुलिस ने अमृतसर के खालसा कॉलेज में लॉ की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट के पास से तीन अवैध पिस्टल बरामद की है. पुलिस आरोपी स्टूडेंट को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि ये पता लगाया जा रहा है कि हथियारों की तस्करी किसके इशारे पर हो रही थी.

लॉ स्टूडेंट के पास मिलीं पिस्टल. (Representational image) लॉ स्टूडेंट के पास मिलीं पिस्टल. (Representational image)
अमित शर्मा
  • अमृतसर,
  • 10 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:44 AM IST

अमृतसर के खालसा कॉलेज में लॉ स्टूडेंट के पास 3 अवैध पिस्तौल बरामद हुई हैं. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले की जानकारी दी. पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच की जा रही है कि यह हथियारों की तस्करी किसके कहने पर और किसके लिए की जा रही थी.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, पंजाब के अमृतसर में पुलिस ने लॉ के स्टूडेंट से तीन पिस्टल और 11 जिंदा कारतूस और 4 मैगजीन बरामद की हैं. इस मामले में पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अमृतसर में विद्यार्थियों के माध्यम से हथियारों की तस्करी चल रही है, जिसमें पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने लॉ के स्टूडेंट को नाकाबंदी के दौरान रोककर तलाशी ली तो उसकी गाड़ी से दो पिस्टल बरामद हुईं.

आरोपी को एक दिन की रिमांड पर लेकर की गई पूछताछ

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर 1 दिन की रिमांड पर लिया है. इसके बाद उससे पूछताछ की गई. उसकी निशानदेही पर एक और देसी पिस्टल बरामद की गई. 

Advertisement

इस मामले में सब इंस्पेक्टर खुशबू शर्मा ने बताया कि आरोपी सहज प्रताप सिंह को अदालत में पेश कर और रिमांड की मांग की जाएगी, जिससे कि इससे और जानकारी हासिल की जा सके. जिससे यह पता लगाया जा सके कि यह हथियारों की तस्करी किसके लिए और किसके कहने पर और कहां-कहां कर रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement