Advertisement

अमृतसर: जग्गू भगवान पुरिया गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार, 1.5 किलो हेरोइन और लाखों की ड्रग मनी बरामद

अमृतसर में पुलिस लगातार नशे के कारोबार में लिप्त आरोपियों पर शिकंजा कस रही है. पुलिस ने जग्गू भगवान पुरिया गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ़्तार किया है. जिनमें से तीन शार्प शूटर बताए जा रहे हैं और तीन हथियारों व नशे के तस्कर हैं.

जग्गू पुरिया गैंग के मेंबर गिरफ्तार (प्रतिकात्मक तस्वीर) जग्गू पुरिया गैंग के मेंबर गिरफ्तार (प्रतिकात्मक तस्वीर)
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 29 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST

अमृतसर देहात पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने जग्गू भगवान पुरिया गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ़्तार किया है. जिनमें से तीन शार्प शूटर बताए जा रहे हैं और तीन हथियारों व नशे के तस्कर हैं. पुलिस ने इनके पास से 5 हथियार, 1.5 किलो हेरोइन और 9 लाख की ड्रग मनी (ड्रग्स बेचकर कमाया हुआ पैसा) भी बरामद की है. अमृतसर देहात के एसएसपी स्वपन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ में कई बड़े खुलासे होंगे. कई हत्या, हथियार व नशे की तस्करी के मामले इसके बाद सुलझ सकते हैं.

Advertisement

अमृतसर में लगातार नशे पर पुलिस का वार

अमृतसर में पुलिस लगातार नशे के कारोबार में लिप्त आरोपियों पर शिकंजा कस रही है. कुछ दिनों पहले ही क्राइम ब्रांच की एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने अफगानिस्तान और पंजाब के बीच ड्रग्स ट्रैफिकिंग के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया था. इस दौरान एएनटीएफ ने इसके मुख्य हैंडल अमृतसर के निवासी पंकज वैद्य उर्फ संजू बाबा को गिरफ्तार किया था.

कौन है जग्गू भगवान पुरिया

बता दें कि जग्गू भगवान पुरिया पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर और बड़ा ड्रग माफिया है, जो 2015 से ही जेल में बंद है. 2020 में अमृतसर की एक कोर्ट ने उसे नशीले पदार्थों की तस्करी करने और आर्म्स एक्ट के मामलों में 12 साल की सजा सुनाई थी. कुख्यात का नाम सिद्धू मूसावाला के मर्डर केस के दौरान भी सुर्खियों में आया था. हत्याकांड के दौरान आरोपी लॉरेंस के साथ तिहाड़ जेल में बंद था. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. जिसमें उसने लॉरेंस और गोल्डी बराड़ के बीच फोन पर बात होने की जानकारी पुलिस को दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement