Advertisement

Amroha: 40 लाख रुपए के साथ तस्कर गिरफ्तार, 400 विदेशी नोट भी बरामद

यूपी के अमरोहा में पुलिस ने 40 लाख रुपए के साथ 400 विदेशी नोट बरामद किए हैं. इस दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस इन नोटों की कीमत का आकलन कराने में जुटी है. गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर आसपास के जिलों में छापेमारी की जा रही है.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
बी एस आर्य
  • अमरोहा,
  • 13 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:52 PM IST
  • तस्कर की निशानदेही पर छापेमारी की जा रही है
  • गिरफ्तार युवक मुरादाबाद का रहने वाला है

यूपी के अमरोहा में पुलिस ने 40 लाख रुपए के साथ 400 विदेशी नोट बरामद किए हैं. इस दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और तस्कर की निशानदेही पर छापेमारी की जा रही है. 

मामला यूपी के अमरोहा की औद्योगिक नगरी गजरौला का है. जहां पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है और आरोपी के पास से 40 लाख रुपए के नोट बरामद हुए हैं. वहीं तीन देशों की विदेशी करेंसी के 400 नोट भी बरामद किए गए हैं. फिलहाल पुलिस इन नोटों की कीमत का आकलन कराने में जुटी है. गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर आसपास के जिलों में छापेमारी की जा रही है.

Advertisement

40 लाख रुपए और 400 से अधिक विदेशी नोट बरामद

अमरोहा एसपी विपिन ताड़ा ने बताया कि गजरौला पुलिस ने सूचना के आधार पर 40 लाख रुपए और 400 से अधिक विदेशी नोट बरामद किए हैं. गिरफ्तार युवक मुरादाबाद का रहने वाला है. पुलिस ने जो करेंसी बरामद की है उसे मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में सील किया गया है. हमने इनकम टैक्स डिपोर्टमेंट को भी सूचित कर दिया है. जांच की जा रही है कि इतनी बड़ी संख्या में यह पैसा इसके पास कहां से आया. 

देखें: आजतक LIVE TV

एसपी ने आगे कहा कि कुल रकम का तो मुझे नहीं. लेकिन विदेशी करेंसी अंदाजे से 15 लाख के करीब है. संबंधित एजेंसियों को पुलिस द्वारा सूचित किया गया है. उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. मुरादाबाद पुलिस को भी हमारे द्वारा सूचित किया गया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement