Advertisement

आंध्र प्रदेशः निर्माणाधीन अपार्टमेंट में मिला टीडीपी नेता का शव, गुंटुर में विरोध प्रदर्शन

टीडीपी नेता परमशेट्टी अंकुलु पेदागरलापाडु गांव के सरपंच भी रहे थे. परमशेट्टी अंकुलु का शव गुंटुर जिले के दाचेपल्ली में मिला. परमशेट्टी का शव दाचेपल्ली के एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट में मिला.

आशीष पांडेय
  • हैदराबाद,
  • 04 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST
  • हत्या से आक्रोशित टीडीपी नेताओं ने किया प्रदर्शन
  • परमशेट्टी की हत्या के लिए सरकार को बताया जिम्मेदार
  • आरोप- सत्ताधारी दल के दबाव में काम कर रही पुलिस

आंध्र प्रदेश में तेलगू देशम पार्टी (टीडीपी) के एक नेता की हत्या की वारदात सामने आई है. टीडीपी नेता का शव एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट में मिला है. इस घटना के बाद टीडीपी नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. विपक्षी टीडीपी ने इस हत्या के लिए सत्ताधारी वाईएसआर कांग्रेस को जिम्मेदार बताया है.

जानकारी के मुताबिक टीडीपी नेता परमशेट्टी अंकुलु पेदागरलापाडु गांव के सरपंच भी रहे थे. परमशेट्टी अंकुलु का शव गुंटुर जिले के दाचेपल्ली में मिला. परमशेट्टी का शव दाचेपल्ली के एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट में मिला. परमशेट्टी अंकुलु के शरीर पर चाकू से वार के निशान पाए गए हैं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया.

Advertisement

टीडीपी नेता की हत्या की खबर तेजी से फैली. टीडीपी के स्थानीय नेता भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस और टीडीपी नेताओं के बीच नोकझोंक भी हुई. टीडीपी नेताओं ने इस हत्या के लिए वाईएसआर कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार को जिम्मेदार बताते हुए प्रदर्शन किया और पुलिस के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की. विपक्षी नेताओं ने पुलिस पर सत्ताधारी दल के दबाव में काम  करने के आरोप लगाए.

पुलिस ने विपक्ष की ओर से लगाए गए आरोप खारिज कर दिए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस ने टीडीपी नेता परमशेट्टी अंकुलु की हत्या के मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement