Advertisement

दूसरे धर्म में शादी करने पर लड़की की पीठ पर मारी दो गोलियां, पति के भाई अब्दुल पर लगा आरोप 

अंजलि वर्मा ने दूसरे धर्म के लड़के लतीफ से शादी की थी. इस शादी के खिलाफ दोनों के परिवार थे. दरअसल, लतीफ पहले से शादी-शुदा था और पहली पत्नी को छोड़ चुका था. इस बीच बुधवार सुबह अंजली की पीठ पर अज्ञात हमलावरों ने दो गोलियां दाग दीं. पीड़िता ने पति के भाई अब्दुल पर वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया.

वारदात के बाद मौके पर फोरेंसिक एक्सपर्ट पहुंचे और उन्होंने घटना के साक्ष्य जमा किए हैं. वारदात के बाद मौके पर फोरेंसिक एक्सपर्ट पहुंचे और उन्होंने घटना के साक्ष्य जमा किए हैं.
जयकिशन शर्मा
  • जयपुर,
  • 23 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST

जयपुर में एक लड़की की पीठ पर बुधवार सुबह करीब 10.30 बजे कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोलियां दाग दीं. फिलहाल हमलावर आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. वारदात के समय वह उस दुकान पर जा रही थी, जहां वह नौकरी करती है. महिला की शिनाख्त 26 साल की अंजलि वर्मा के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि उसने दूसरे धर्म के लड़के से शादी की थी.  

Advertisement

इसकी वजह से लड़की और लड़के के परिवार वाले नाराज थे. पीड़िता ने अपने पुलिस बयान में पति के भाई अब्दुल अजीज पर वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है. अंजलि का कहना है कि पिछले साल लतीफ के साथ अंतर जातीय विवाह किया था, जिससे वह नाखुश था. 

वीडियो देखें...

पहली पत्नी को छोड़ चुका है लतीफ 

दरअसल, इससे पहले लतीफ ने एक मुस्लिम महिला से शादी की थी. मगर, उससे विवाद के बाद लतीफ ने अंजलि से शादी कर ली, जिससे दोनों परिवार नाखुश थे. अंजलि ने कहा कि उन्होंने कोर्ट में सुरक्षा की अर्जी भी दाखिल की थी.

पुलिस के अनुसार, बुधवार सुबह पीड़िता अंजली करीब 10.30 बजे दुकान की ओर जा रही थी, जहां वह काम करती थी. तभी अचानक एक मोपेड पर सवार दो आरोपियों ने उस पर दो गोलियां दाग दीं और मौके से फरार हो गए. हमलावरों ने हेलमेट से चेहरे को ढंक रखा था. 

Advertisement

आईसीयू में चल रहा है इलाज 

वारदात के बाद लड़की को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. बाद में उसे जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज के लिए रिफर कर दिया गया. उसकी पसलियों में गोली लगी है और आईसीयू में उसका इलाज चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक, अंजलि को एक साल पहले लतीफ से प्यार हो गया था, दोनों के परिवार वाले उनकी शादी से खुश नहीं थे. हालांकि, अंजलि और लतीफ इस शादी से खुश थे और दोनों मुरलीपुरा स्कीम में परिवार से अलग रह रहे थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement