Advertisement

मर्डर मिस्ट्री: OLX के जरिए अंकिता को रिजॉर्ट में मिली थी नौकरी, फ्रेंड ने शेयर किया था विज्ञापन

अंकिता मर्डर केस में दोस्त दीप पुष्प ने OLX का वो विज्ञापन शेयर किया है जिसमें रिजॉर्ट में नौकरी का पूरा विवरण दिया है. दरअसल, कई लोग अंकिता के दोस्त पर भी सवाल उठा रहे हैं कि जब वो पुलकित को जानता था तो उसने अंकिता को वहां नौकरी क्यों दिलवाई? पुष्प ने कहा कि वह पुलकित को नहीं जानता था.

अंकिता को दोस्त ने दिलाई थी रिजॉर्ट में नौकरी. अंकिता को दोस्त ने दिलाई थी रिजॉर्ट में नौकरी.
अंकित शर्मा
  • देहरादून,
  • 28 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:53 AM IST

अंकिता भंडारी मर्डर केस में रोज नई-नई कहानियां सामने आ रही हैं. इसी क्रम में अंकिता के फ्रेंड दीप पुष्प पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं कि जब वह पुलकित को जानता था तो उसने अंकिता को वहां नौकरी पर क्यों लगवाया? पुष्प ने इसके जवाब में OLX का विज्ञापन शेयर करते हुए कहा कि वह उसे पर्सनली नहीं जानता था. अंकिता को नौकरी की जरूरत थी तो उसने OLX पर रिजॉर्ट में नौकरी के बारे में पढ़कर अंकिता को बताया था.

Advertisement

पुष्प का कहना है कि उसने बस अंकिता की नौकरी दिलाने में मदद की है. उसे पुलकित के बारे में कुछ भी नहीं पता था. पुष्प ने जो विज्ञापन शेयर किया है, उसमें जॉब की डिस्क्रिप्शन दी गई है. Dr. Aryan नामक आईडी से जॉब के लिए OLX में विज्ञापन डाला गया है. सैलरी 8 हजार से 16 हजार तक बताई गई है.

बता दें कि दीप पुष्प की अंकिता  की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी. पुष्प ने इससे पहले पुलिस को बताया था कि 28 अगस्त को अंकिता ने रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट की जॉब जॉइन की थी. एक सितंबर को अंकिता ने उसे मैसेज करके बताया था कि किसी लड़के ने उसे जबरदस्ती गले लगाने की कोशिश की.

पुष्प के मुताबिक, जॉइनिंग के बाद शुरुआती दिनों में पुलकित का व्यवहार अंकिता के लिए बहुत अच्छा था. वह अंकिता की इज्जत करता था. जब रिजॉर्ट के एक गेस्ट ने नशे की हालत में अंकिता को गले लगाने की कोशिश की तो पुलकित ने ही उसे बचाया था.

Advertisement

पुष्प ने पुलिस को अंकिता के साथ बातचीत के ऑडियो भी सौंपे, जिसमें वह रिजॉर्ट के स्टाफ करण से अपना बैग सड़क पर लाने के लिए कह रही है. उसने बताया कि अंकिता 18 सितंबर को रिसॉर्ट से निकल रही थी और अपने घर जाना चाहती थी, लेकिन पता नहीं किस वजह से वह पुलकित के साथ ऋषिकेश चली गई.

यह भी बताया कि अंकिता ने उसे 8:30 बजे फोन कर कहा, "सर (पुलकित) मुझसे बात करना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने मुझे अपने साथ ऋषिकेश चलने के लिए पूछा है." पुष्प ने कहा कि यह बहुत अजीब है कि फिर उन लोगों ने अंकिता को नदी में धक्का दे दिया.

यह है पूरा मामला
वनंतरा रिजॉर्ट में काम करने वाली अंकिता 18-19 सितंबर की रात से गायब थी. रिजॉर्ट का मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर सौरभ भास्कर और अंकित तीनों मिलकर अंकिता को अपने साथ ले गए थे. उन तीनों ने मिलकर पावर हाउस के पास शक्ति नहर में अंकिता को धक्का दे दिया. वापस आने के बाद अंकिता के गायब होने की झूठी कहानी रची थी.

नहर से 24 सितंबर को मिली थी लाश
घटना के करीब सात दिन बाद 24 सितंबर को अंकिता की डेड बॉडी को एसडीआरएफ की टीम ने नहर से बरामद किया था. अंकिता पर पुलकित आर्य की गंदी नजर थी. उसने अंकिता के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश करने के साथ ही उसे रिजॉर्ट में आने वाले गेस्ट को एक्स्ट्रा सर्विस देने के लिए भी कहा था. 

Advertisement

अंकिता अपने साथ हो रहे इस व्यवहार की हर जानकारी पुष्प को देती थी. दोनों के बीच हुई वॉट्सऐप चैट भी सामने आई थी. पुलिस ने इस मामले में बीजेपी नेता के बेटे पुलकित आर्य सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर किया है. तीनों दोषियों को फांसी दिए जाने की मांग की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement