Advertisement

अंकिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा, मौत से पहले शरीर पर चोट के निशान, डूबने की वजह से दम घुटने से गई जान

अंकिता भंडारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है जिसमें उसके शरीर पर मौत से पहले चोट के निशान पाए जाने की पुष्टि हुई है. हालांकि रिपोर्ट में उसके मौत का कारण डूबने की वजह से दम घुटना बताया गया है. इस केस में बीजेपी नेता का बेटा पुलकित आर्य मुख्य आरोपी है.

अंकिता भंडारी के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई खुलासे अंकिता भंडारी के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई खुलासे
अरविंद ओझा
  • देहरादून,
  • 24 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:02 AM IST

उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड में मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के खिलाफ कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है. अब अंकिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गई है जिसमें उसके शरीर पर मौत से पहले चोट के निशान पाए गए हैं. 

हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अंकिता की मौत का कारण डूबने की वजह दम घुटना बताया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जहां पुलिकित आर्य की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं वहीं उसके पिता विनोद आर्य ने अपने बेटे को सीधा-सादा बालक बताया है.

Advertisement

क्या है पूरा मामला

बता दें कि अंकिता भंडारी पुलकित आर्य के रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट थी और चार दिनों तक लापता थी. 18 सितंबर को अंकिता भंडारी रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर सौरभ भास्कर और अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता के साथ रात आठ बजे ऋषिकेश गई थी. उसके बाद से ही वो लापता हो गई थी. बाद में पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने झगड़े के बाद उसे धक्का दे दिया था जिसके बाद नहर में डूबने से उसकी मौत हो गई थी.        

काफी खोजबीन के बाद पुलिस को अंकिता की लाश चिल्ला पावर हाउस के पास से मिली थी. बता दें कि अंकिता की हत्या के मामले में पहले ही तीनों आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है जिसमें पुलकित आर्य मुख्य आरोपी है. 

हत्या की इस घटना में बीजेपी नेता के बेटे का नाम सामने आने के बाद स्थानीय प्रशासन ने भी देर रात कार्रवाई की थी और पुलिकित आर्य के रिजॉर्ट को जमींदोज कर दिया गया था. उससे पहले गुस्साए ग्रामीणों ने उसकी पिटाई की थी और फिर रिजॉर्ट में भी तोड़फोड़ की थी.

Advertisement

इस घटना पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी ने कहा, 'आज सुबह बेटी अंकिता का पार्थिव शव बरामद कर लिया गया है. इस हृदय विदारक घटना से मन अत्यंत व्यथित है. दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक पी. रेणुका देवी के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया है.' 

दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा: सीएम धामी

उन्होंने कहा, 'इस गंभीर मामले की गहराई से जांच के आदेश दे दिए हैं. आरोपियों के गैर कानूनी रूप से बने रिजॉर्ट पर बुलडोजर द्वारा कारवाई भी गई है. इस जघन्य अपराध के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement