Advertisement

Ankita मर्डर पर तेज हुई राजनीति, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य बोले- मामले को दबाने की हुई थी कोशिश

अंकिता हत्याकांड को लेकर राजनीति तेज हो गई है. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि देवभूमि में अंकिता की हत्या ने राज्य की कानून व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी. भाजपा सरकार के बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ नारे की हकीकत भी सामने ला दी है. यशपाल आर्य ने राज्य सरकार पर इस हत्याकांड को दबाने का आरोप भी लगाया.

सरकार ने पुलकित आर्य के कई रिजॉर्ट किए सील सरकार ने पुलकित आर्य के कई रिजॉर्ट किए सील
रमेश चन्द्रा
  • उधम सिंह नगर,
  • 26 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:28 AM IST

उत्तराखंड में अंकिता हत्याकांड को लेकर राजनीति शुरू हो चुकी हो गई है और जनता में इसे लेकर गुस्से का माहौल है. इस घटना के सामने आने के बाद प्रशासन भी फुल एक्शन में है. जिले में आरोपी के पांच रिसॉर्ट सील कर दिए गए हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारियों को उत्तराखंड में मौजूद सभी रिसॉर्ट्स की जांच करने के निर्देश दिए थे. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने अपने निर्देश में यह भी कहा था कि जो रिसॉर्ट अवैध बने हैं या अवैधानिक रूप से संचालित हैं, उनके खिलाफ तत्काल आवश्यक कार्रवाई की जाए.

Advertisement

इस क्रम में नैनीताल जिले में रिसॉर्ट्स की जांच का कार्य शुरू हो गया है. यहां कई रिसॉर्ट्स को सील किया गया. इनमें आर्यम रिसॉर्ट धनाचूली, एडमिरलस विला धनाचूली, फारेस्ट एकर्स कैम्प चौकुटा, व्हिस्टलिंग वुड्स शामिल हैं. जिला प्रशासन ने तमाम होमस्टे और रिसॉर्ट की जांच की गई और यह पाया गया कि पांच रिसॉर्ट मानदंडों का पालन नहीं कर रहे थे.

इस मामले पर उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि रामलीला मैदान के सामने स्थित आनंद कैसल होटल में कर्मचारियों का सत्यापन न होने के कारण चालान की कार्रवाई की गई. इतना ही नहीं, रामनगर रोड स्थित एसवी होटल में प्रशासन ने चेक किया तो होटल संचालन से संबंधित न तो कागज मिले और न ही कर्मचारियों का सत्यापन कराया गया. जिसके बाद होटल को सील कर दिया गया. इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे.  

Advertisement

वहीं, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने अंकिता हत्याकांड मामले में तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि देवभूमि में अंकिता की हत्या ने राज्य की कानून व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी. भाजपा सरकार के बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ नारे की हकीकत भी सामने ला दी है.

यशपाल आर्य ने राज्य सरकार पर इस हत्याकांड को दबाने का आरोप भी लगाया. उन्होंने यह भी कहा कि अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य पर पहले भी कई मामलों में वांछित रहा है. उसके खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं. बावजूद इसके पुलिस उसकी हर बात नजर अंदाज करती रही.  

कांग्रेस सरकार ने इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है. यमकेश्वर तहसील क्षेत्र के गंगाभोगपुर के जिस रिजॉर्ट में पौड़ी की बेटी अंकिता रिसेप्शनिस्ट थी, वह रिजॉर्ट बिना लाइसेंस के ही संचालित हो रहा था.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement