Advertisement

UP: शरारती तत्वों ने मंदिर में की तोड़फोड़, लोगों ने आरोपी को धुना

मुजफ्फरनगर के तितावी थाना क्षेत्र में स्थित शिव मंदिर में कुछ शरारती तत्वों ने तोड़फोड़ की. गुस्साए ग्रामीणों ने एक आरोपी को पकड़ कर पीट डाला. पुलिस ने बड़ी मुश्किल से आरोपी को बचाकर हिरासत में लिया. इसके बाद कई हिंदू संगठनों ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
संदीप सैनी
  • मुजफ्फरनगर,
  • 11 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST
  • मुजफ्फरनगर के तितावी थाना क्षेत्र की घटना
  • बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सोमवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब यहां एक मंदिर में घुसकर कुछ शरारती तत्वों ने तोड़फोड़ कर दी. इस दौरान मंदिर के पंडित के शोर मचा दिया. इससे मौके पर कई लोग पहुंच गए. लोगों ने एक आरोपी को पकड़कर उसकी धुनाई कर डाली. बाकी आरोपी मौके से फरार हो गए.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और बड़ी मुश्किल से आरोपी युवक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया. पुलिस ने बताया कि मामला तितावी थाना क्षेत्र के बघरा कस्बे में स्थित शिव मंदिर का है. सोमवार सुबह कुछ शरारती युवकों ने मंदिर में तोड़फोड़ करते हुए मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया. जिसके बाद गुस्साए लोगों ने एक आरोपी को जमकर पीटा. अगर पुलिस मौके पर ना पहुंचती तो युवक मॉब लिंचिंग का शिकार हो सकता था.

Advertisement

घटना की सूचना आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई. देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों की भीड़ के साथ कई हिंदू संगठन एकत्र हो गए. उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर जमकर हंगामा किया. घंटों तक चले हंगामे के बाद किसी तरह आलाधिकारियों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत करवाया.

ग्रामीण मुजफ्फरनगर के एसपी अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण हालात को देखते हुए क्षेत्र में भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. आरोपी युवक से अभी भी पूछताछ की जा रही है. फरार आरोपियों को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा

शिव मंदिर में तीन मूर्तियों को पहुंचाया नुकसान
बता दें कि कुछ दिन पहले भी शाहपुर क्षेत्र के आदमपुर गांव में स्थित शिव मंदिर में घुसकर कुछ असामाजिक तत्वों ने भगवान की तीन मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया था. ग्रामीण जब मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मंदिर में मूर्तियां खंडित हैं. उन्होंने अन्य ग्रामीणों को घटना की सूचना दी. जिसके बाद सैकड़ों ग्रामीण मंदिर में पहुंच गए. पुलिस को सूचना देने के साथ शाहपुर भौराकलां मार्ग पर जाम लगा दिया गया. पुलिस ने बड़ी मुश्किल से मामला शांत करवाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement