Advertisement

एंटीलिया केस में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा गिरफ्तार, वाजे के साथ साजिश में शामिल होने का आरोप

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा के मुंबई स्थित आवास पर छापेमारी की. इस छापेमारी के बाद प्रदीप शर्मा को एंटीलिया बम मामले में गिरफ्तार कर लिया गया.

पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा
दिव्येश सिंह
  • मुंबई,
  • 17 जून 2021,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST
  • NIA ने प्रदीप शर्मा के घर पर की थी छापेमारी
  • पूछताछ के बाद प्रदीप शर्मा को किया गया गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा के मुंबई स्थित आवास पर छापेमारी की. एंटीलिया बम मामले में प्रदीप शर्मा से पूछताछ की गई. एनआईए अधिकारियों द्वारा प्रदीप शर्मा के आवास की तलाशी भी लगी गई. कई घंटों की पूछताछ के बाद प्रदीप शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया.

मुंबई पुलिस के पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा के घर पर सुबह-सुबह एनआईए की टीम पहुंची. एनआईए की टीम जेबी नगर इलाके के अंधेरी स्थित प्रदीप शर्मा के घर पर घंटों तलाशी लेती रही. प्रदीप शर्मा को सचिन वाज़े का मेंटर भी कहा जाता है. उससे पहले एनआईए ने पूछताछ की थी. फिलहाल प्रदीप शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement

एनआईए का कहना है कि शर्मा के घर से हथियार और गोला-बारूद जब्त किया गया है. जबकि हथियार का लाइसेंस समाप्त हो गया. जांच में पता चला कि मनीष सोनी और सतीश ने मनसुख हिरेन की हत्या की बात कबूल कर ली है. हत्या के लिए उन्हें मोटी रकम मिली थी. उन्होंने हिरेन को मारने के बाद वाज़ और शर्मा को खबर की थी.

दरअसल, एंटीलिया केस और मनसुख हीरेन मर्डर केस में गिरफ्तार पूर्व पुलिस अधिकारी सचिन वाजे का कनेक्शन प्रदीप शर्मा से जुड़ा हुआ है. दोनों मुंबई क्राइम ब्रांच में एक साथ काम कर चुके हैं. मनसुख हीरेन की हत्या वाले दिन सचिन वाजे का लोकेशन प्रदीप शर्मा के घर के पास मिला था. इसके बाद ही प्रदीप शर्मा, एनआईए की रडार पर आ गए थे.

इससे पहले प्रदीप शर्मा से एनआईए ने दक्षिण मुंबई में अपने कार्यालय में दो दिनों तक पूछताछ की थी. सूत्रों के अनुसार, शर्मा को अन्य आरोपियों के बयानों के आधार पर गिरफ्तार किया गया है, जिसमें उनका नाम और सबूतों के रूप में तकनीकी डेटा के रूप में आतंकवाद और हत्या मामले में उनकी संभावित भूमिका की ओर इशारा किया गया था.

Advertisement

NIA ने इससे पहले पूर्व पुलिस अधिकारियों सचिन वाजे, रियाजुद्दीन काजी, सुनील माने, पूर्व पुलिस कांस्टेबल विनायक शिंदे और क्रिकेट सट्टेबाज नरेश गौर को गिरफ्तार किया था. हाल ही में संतोष शेलार और आनंद जाधव को गिरफ्तार किया था. एनआईए ने कहा था कि ये दोनों कथित तौर पर एंटीलिया के पास विस्फोटकों वाली एक एसयूवी खड़ी करने की साजिश में शामिल थे.

गौरतलब है कि इस साल 25 फरवरी को दक्षिण मुंबई स्थित एंटीलिया के पास एक लावारिस एसयूवी मिली थी. इस एसयूवी में जिलेटिन की छड़ें थी. बाद में इस एसयूवी के मालिक मनसुख हीरेन की 5 मार्च को मुंब्रा नाले में लाश मिली थी. मनसुख के परिजनों ने हत्या का आरोप सचिन वाजे पर लगाया था. इस पूरे केस की छानबीन एनआईए कर रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement