Advertisement

35 रुपए के टोल के लिए विधायक और कार्यकर्ताओं ने टोल कर्मियों को पीटा, दर्ज कराया केस

शाहपुर टोल प्लाजा पर नानपारा के विधायक राम निवास वर्मा और उनके समर्थकों ने टोल कर्मचारियों को जमकर पीटा. मगर, विधायक ने टोल कर्मियों पर ही अपने ऊपर हमला करने का आरोप लगाया है और मामला दर्ज कराया है. वहीं, टोल कर्मियों ने इंसाफ की गुहार पुलिस से लगाई है. फिलहाल, पुलिस घटना की CCTV फुटेज की जांच कर रही है.

शाहपुर टोल प्लाजा पर दबंगई  शाहपुर टोल प्लाजा पर दबंगई
सैयद रेहान मुस्तफ़ा
  • बाराबंकी,
  • 04 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:57 PM IST

बाराबंकी में शाहपुर टोल प्लाजा पर नानपारा के विधायक राम निवास वर्मा और उनके समर्थकों ने टोल कर्मचारियों को जमकर पीटा. घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है. इसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है. मगर, विधायक ने आरोप लगाया है कि टोल कर्मियों ने उनके ऊपर हमला किया और इसका केस दर्ज कराया है.

वहीं, टोल कर्मियों ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है. दरअसल, शनिवार को अपना दल पार्टी के संस्थापक रहे सोनेलाल पटेल की जयंती का कार्यक्रम था. लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में यह आयोजन था. इस कार्यक्रम में शामिल होने बहराइच के नानपारा से अपना दल विधायक रामनिवास वर्मा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ लखनऊ जा रहे थे.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, विधायक के काफिले के साथ तीन दर्जन से ज्यादा वाहन थे. काफिला बाराबंकी-बहराइच मार्ग स्थित शाहपुर टोल प्लाजा पर पहुंचा. इसके बाद कार्यकर्ता और टोल कर्मियों के बीच टोल टैक्स देने को लेकर विवाद हो गया.

35 रुपए गाड़ी के हिसाब से मांग रहे थे टोल

फिर टोल कर्मियों ने विधायक और फास्ट टैग लगी उनकी 4-5 गाड़ियों को जाने दिया. मगर, टोल कर्मियों ने बिना फास्ट टैग वाली करीब 20 गाड़ियों को रोक लिया. टोल कर्मी ने 35 रुपए के हिसाब टोल काटने को कहा तो विधायक जी भड़क गए. अपने कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर टोल कर्मियों को पीट दिया. 

विधायक की गाड़ियां बिना टोल टैक्स दिए चली गईं 

टोल प्लाजा प्रबंधक सैयद एहतिशाम आलम ने बताया, "विधायक जी की करीब 20 गाड़ियां बिना टोल टैक्स दिए चली गईं. टोल टैक्स मांगने पर कार्यकर्ता हंगामा करने लगे. इसके बाद विधायक और उनके समर्थकों ने हमारे सुपरवाइजर और महिला कर्मियों के साथ मारपीट की है. हम लोगों ने सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दे दिया है. इसकी शिकायत उन्होंने अपनी अथॉरिटी के अधिकारियों से की है."
 
क्या बोले विधायक? 

Advertisement

वहीं, अपना दल के विधायक राम निवास वर्मा ने बताया, "टोल कर्मियों ने हमारी गाड़ियों में तोड़-फोड़ की है. इसके बाद कार्यकर्ताओ को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है. टोल कर्मियों ने हमारे और कार्यकर्ताओं के साथ गुंडागर्दी की है. 

अपना दल विधायक ने दर्ज कराया केस 

मामले में अपर पुलिस अधीक्षक पुरेंद्रू सिंह ने बताया, "आज शाहपुर टोल प्लाजा पर अपना दल के विधायक की गाड़ियों का काफिला निकल रहा था. टोल वसूली को लेकर हंगामा हुआ है. विधायक की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है. अभी टोल कर्मियों की तरफ से केस दर्ज करने की तहरीर नहीं मिली है. फिलहाल, घटना की सीसीटीवी फुटेज देख कर जांच की जा रही है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement