Advertisement

बिहार: दिवाली की रात हुई बच्चे की हत्या के बाद बवाल, आगजनी और सड़कों पर लगाया जाम

बिहार के आरा में बड़हरा थाना क्षेत्र के एक बच्चे की गोली लगने से मौत हो गई है. मौके स्थल पर बड़हरा प्रखंड के अंचलाधिकारी (CO) राम बच्चन राम सहित कई पुलिस अधिकारी पहुंच आक्रोशित लोगों को समझाने पहुंचे तो अश्वासन पर जाम समाप्त कर दिया गया.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • आरा,
  • 06 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:04 AM IST
  • जुआ खेलने के विवाद में दो पक्षों के बीच फायरिंग
  • 8 वर्षीय बच्चे की गोली लगने से हुई है मौत

बिहार के आरा में दीपावली की रात पटाखों की शोर के बीच बंदूक से गोलियों की तड़तड़ाहट भी हो रही थी. जिसमें बड़हरा थाना क्षेत्र के एक बच्चे की गोली लगने से मौत हो गई. इस घटना के बाद मृत बच्चे के परिजन व स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है.

घटना के बाद बड़हरा थाना क्षेत्र के फुहां गांव के समीप आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को बीच सड़क मृत बच्चे के शव को रख आरा-छपरा फोरलेन को जाम कर दिया गया. घटना से गुस्साए लोग सड़क पर आगजनी करते हुए हत्या में शामिल अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी और मृतक के परिजनों को आर्थिक मुआवजा के साथ परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

वहीं फोरलेन पर सड़क जाम की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने बुझाने में लगे रहे. बड़हरा प्रखंड के अंचलाधिकारी (CO) ने कहा कि कल एक बच्चे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जिसको लेकर सड़क जाम किया गया है. हमने लोगों को समझाया और अश्वासन पर जाम समाप्त कर दिया गया है. फिलहाल मृतक के परिजनों को आर्थिक मुआवजा दिया गया है. साथ ही उनकी मांग कि अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

आपको बता दें कि दीपावली की रात बड़हरा थाना क्षेत्र के फुहां गांव के सूरज नगर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के समीप गांव के दो पक्षों के बीच जुआ खेलने को लेकर विवाद हुआ था. जहां मारपीट और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया. इसी दौरान एक पक्ष के लोगों द्वारा तबातोड़ फायरिंग की गई. इसमें एक 8 वर्षीय बालक प्रियांशु रजक की गोली लगने से मौत हो गई. मृत प्रियांशु रजक फुहां गांव निवासी राजमोहन रजक का पुत्र है और वह कल रात पटाखा छोड़ रहा था और इस फायरिंग का शिकार हो गया.

Advertisement

रिपोर्ट- सोमू सिंह

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement