Advertisement

सोनीपत: सेना के जवान ने कर्ज चुकाने के लिए किया महिला डॉक्टर का किया अपहरण, पुलिस ने धर दबोचा

सोनीपत में एक महिला डॉक्टर का सेना के सिपाही ने अपहरण कर लिया. आरोपी थाना कलां गांव का रहने वाला है. उस पर आरोप है कि उसने महिला के साथ छेड़छाड़ की और दुष्कर्म करने का प्रयास किया. फिलहाल, सोनीपत पुलिस इस पूरे मामले को गहनता से जांच कर रही है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पवन राठी
  • सोनीपत,
  • 11 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:53 PM IST

हरियाणा के सोनीपत में सेना के जवान ने एक महिला डॉक्टर का अपहरण कर लिया. आरोप है कि अपहरण के दौरान सेना के जवान ने डॉक्टर के साथ छेड़छाड़ की. साथ ही उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी जवान को अवैध पिस्तौल के साथ दबोचा लिया है. उसको कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है. 

Advertisement

बैंक से लिया था लोन

मामला मुरथल थाना क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार, गांव थाना कला का रहने वाला अमित सेना में सिपाही के पद पर तैनात है. उसकी ड्यूटी हाल ही में जम्मू-कश्मीर में लगी है. उसने किसी कारण से बैंक से 19 लाख रुपए का लोन लिया था. उसको चुकाने में अमित असमर्थ हो रहा था. इसके चलते उसने महिला डॉक्टर के अपहरण की साजिश रची. 

उसने पहले महिला डॉक्टर की रेकी की. मंगलवार देर रात जब डॉक्टर अपने क्लीनिक से बाहर निकल रही थी, तो उसकी ही गाड़ी में अमित ने उसका अपहरण कर लिया. अमित पहले महिला डॉक्टर को रोहतक में कई जगहों पर लेकर घूमता रहा.

छेड़छाड़ करने का आरोप

इस दौरान उसके साथ छेड़खानी और दुष्कर्म करने का प्रयास किया. इसके बाद अमित महिला डॉक्टर को सोनीपत लेकर पहुंचा और एटीएम से पैसे निकलवाने की कोशिश की. इसी दौरान महिला डॉक्टर ने शोर मचा दिया और सोनीपत पुलिस ने उसे धर दबोचा लिया.

Advertisement

आरोपी के पास से अवैध पिस्तौल बरामद 

मामले में सोनीपत के डीसीपी नीतिका खट्टर ने बताया, "मंगलवार देर शाम सोनीपत के मुरथल थाना क्षेत्र से एक महिला डॉक्टर का क्लीनिक की पार्किंग से अपहरण किया गया था. मुरथल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा है. उसके कब्जे से एक अवैध पिस्तौल बरामद की है. आरोपी शख्स भारतीय सेना में सिपाही के पद पर तैनात है. पुलिस मामले में गहनता से जांच कर रही है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement