Advertisement

झारखंड: मास्क पर झगड़ा, पुलिसकर्मियों ने सेना के जवान को बुरी तरह पीटा, तीन सस्पेंड

सेना का जवान बाइक पर सवार था. यह घटना चतरा के मयूरहंड इलाके में मौजूद करमा बाजार की है. वहां पुलिसकर्मियों ने एकजुट होकर जवान को लाठी-डंडों के साथ-साथ लात-घूसों से भी मारा.

झारखंड पुलिस ने जवान को पीटा झारखंड पुलिस ने जवान को पीटा
सुनील कश्यप
  • चतरा,
  • 02 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST
  • झारखंड में पुलिसकर्मियों ने सेना के जवान को पीटा
  • जवान पर मास्क नहीं लगाने का आरोप है

झारखंड में सेना के एक जवान को पुलिस के कुछ जवानों द्वारा मारने का मामला सामने आया है. पुलिसकर्मियों की सरेआम गुंडागर्दी करते हुए सेना के निहत्थे जवान को पीटा, उसपर अंधाधुंध लाठियां चलाई गईं. यह सब मास्क चेकिंग के दौरान हुआ था, आरोप है कि जवान ने मास्क नहीं लगाया हुआ था. घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है.

मिली जानकारी के मुताबिक, सेना का जवान बाइक पर सवार था. यह घटना चतरा के मयूरहंड इलाके में मौजूद करमा बाजार की है. वहां पुलिसकर्मियों ने एकजुट होकर जवान को लाठी-डंडों के साथ-साथ लात-घूंसों से भी मारा.

Advertisement

मारपीट का ग्रामीणों ने जब विरोध किया तो पुलिस घायल जवान को थाने ले गई थी. हैरानी की बात यह है कि मारपीट वहां के बीडीओ साकेत सिन्हा की मौजूदगी में हुई. अब मामले में एसपी राकेश रंजन ने संज्ञान लिया था. मामले में जांच रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया था. ताजा जानकारी के मुताबिक, तीन आरोपी पुलिसवालों को सस्पेंड भी कर दिया गया है. चतरा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय में अधिकारियों द्वारा सौंपी गई घटना की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है.

बता दें कि कोरोना संकट की वजह से सार्वजनिक जगहों पर मास्क लगाना जरूरी है. मास्क नहीं लगाने पर जुर्माने का भी प्रावधान है. राज्य सरकार अपने स्तर पर अलग-अलग जुर्माना वसूल रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement