Advertisement

दिल्ली: गिरफ्त में आया झपटमार, हर महीने लूटता था 40 मोबाइल, गर्लफ्रेंड पर उड़ाता था पैसे

शाहदरा जिले से पुलिस ने एक शातिर झपटमार को गिरफ्तार किया है. आरोपी आदिल मलिक ने बताया कि उसकी दो गर्लफ्रेंड हैं. एक गर्लफ्रेंड नामी हॉस्पिटल में डॉक्टर है, जबकि दूसरी नर्स है. पुलिस के मुताबिक आरोपी आदिल अपनी दोनों गर्लफ्रेंड को महंगे रेस्तरां में ले जाया करता था.

गिरफ्त में आया शातिर झपटमार गिरफ्त में आया शातिर झपटमार
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 23 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:41 PM IST
  • दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आया झपटमार
  • हर महीने लुटता था 30 से 40 मोबाइल
  • डॉक्टर गर्लफ्रेंड को महंगे होटल में खिलाता था खाना

दिल्ली के शाहदरा जिले से पुलिस ने एक शातिर झपटमार को गिरफ्तार किया है. पकड़ में आने के बाद पुलिस से पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो 100 से ज्यादा लूट और झपटमारी की वारदातों को अंजाम दे चुका है. इन वारदातों को वो चोरी की बाइक से अंजाम देता था. 

दिल्ली पुलिस ने आरोपी के पास से एक चोरी की बाइक और दो झपटे गए मोबाइल फोन बरामद किए हैं. पुलिस का कहना है कि आने वाले वक्त में पूछताछ के बाद इससे और कई लूट और चोरी के सामान बरामद होगा. इसने ज्यादातर वारदतों को पूर्वी दिल्ली और गाजियाबाद के बॉर्डर इलाकों में अंजाम दिया.

Advertisement

100 से ज्यादा लूट और झपटमारी की वारदातों को अंजाम दे चुका

दिल्ली पुलिस का कहना है कि पिछले पांच-छह महीने से पुलिस को लगातार पीसीआर कॉल मिल रही थी कि लाल रंग की बाइक पर सवार एक युवक मोबाइल झपट कर भाग गया.  इस तरीके की लगातार वारदातें सामने आ रही थीं.  इस तरह से लगातार बढ़ती वारदातों के बाद इलाके के सभी एसएचओ को सतर्क कर दिया गया था. 

इलाके सभी एसएचओ थे सतर्क 

इसी दौरान 22 नवंबर को सीमापुरी थाने के एसएचओ को जानकारी मिली कि इसी तरीके की बाइक पर सवार एक युवक उनके इलाके में देखा गया है जिसके बाद ट्रैप लगाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़ में आए आरोपी का नाम आदिल मलिक है.  27 साल का आदिल पिछले कई महीनों से लूटपाट और झपटमारी की वारदातों को अंजाम देता रहा है. आदिल ने गाजियाबाद से बाइक चोरी की थी और उसी चोरी की बाइक से यह वारदातों को अंजाम देता था.

Advertisement

डॉक्टर गर्लफ्रेंड को महंगे होटल में खिलाता था खाना  

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी दो गर्लफ्रेंड हैं. एक गर्लफ्रेंड नामी हॉस्पिटल में डॉक्टर है, जबकि दूसरी नर्स है. पुलिस के मुताबिक आरोपी आदिल अपनी दोनों गर्लफ्रेंड को महंगे रेस्तरां में ले जाया करता था.  पूछताछ में उसने बताया कि उसकी कोशिश होती थी कि वह हर महीने 30 से 40 मोबाइल फोन झपटे ताकि वह कम से कम 1 लाख कमा सके.

लूटे गए फोन को 3 से 6 हजार रुपये में बेचता था 

इन पैसों से वह न सिर्फ अपनी पत्नी बल्कि अपनी दोनों गर्लफ्रेंड का भी खर्चा उठा रहा था. एक मोबाइल को ये महज से 3 से 6 हजार रुपये में बेचा करता था. अब पुलिस उस शख्स की तलाश में जुटी है जो इससे लूटे गए मोबाइल खरीदता था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement