Advertisement

बंदूक की नोक पर कुरियर कंपनी के ऑफिस में लूट, CCTV में कैद हुई वारदात

आसनसोल के रानीगंज इलाके में बंदूक की नोक पर तीन बदमाशों ने कुरियर कंपनी के ऑफिस में लूट की. लूट की घटना ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है. फिलहाल पुलिस तीनों बदमाशों का पता लगाने में जुटी हुई है.

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई लूट की वारदात. सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई लूट की वारदात.
अनिल गिरी
  • आसनसोल,
  • 11 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:07 AM IST

पश्चिम बंगाल के आसनसोल में बंदूक की नोक पर बदमाशों ने कुरियर कंपनी के ऑफिस में लूट की. उन्होंने वहां से एक लाख रुपये उठाए और फरार हो गए. मामला रानीगंज थाना क्षेत्र के रामबगान इलाके का है. लूट की यह घटना ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है.

दिनदहाड़े हुई लूट की इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. खासतौर पर व्यापारी इस घटना के बाद से काफी डरे हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, घटना मंगलवार रात 9 बजे की है. तीन नकाबपोश बदमाश रानीगंज के रामबागान इलाके में स्थित एक कुरियर के ऑफिस में आ धमके. उन्होंने बंदूक की नोक पर स्टाफ के एक आदमी को पकड़ लिया. फिर तीन में से दो बदमाशों ने काउंटर से कैश निकाला. इसके बाद तीनों बदमाश वहां से फरार हो गए.

Advertisement

बदमाशों के जाते ही ऑफिस के कर्मचारियों ने पुलिस की सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. लेकिन तीनों बदमाशों ने चेहरे ढके हुए थे. जिसके उनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस तीनों की पहचान करने में जुटी हुई है.

कुरियर कंपनी के कर्मचारियों ने बताया कि बदमाशों ने उनके ऑफिस से 1 लाख रुपये का कैश लूटा है. पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है ताकि बदमाशों का कुछ सुराग मिल सके. फिलहाल मामले में जांच जारी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement