Advertisement

आसाराम और बेटे की 'करतूतों' की कहानी... रेप के दूसरे केस में दोषी, जानें अब तक क्या-क्या सजा मिली?

दुष्कर्म के एक और मामले में आसाराम को सजा हो गई है. गांधीनगर की सेशन कोर्ट ने आसाराम को शिष्या के साथ दुष्कर्म करने और उसे बंधक बनाने के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई है. जिस शिष्या ने आसाराम पर केस दर्ज करवाया था, उसकी बहन ने ही नारायण साईं पर भी दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया था. जानें- आसाराम और उसके बेटे नारायण साईं पर क्या आरोप हैं?

दुष्कर्म के एक मामले में आसाराम आजीवन कारावास की सजा काट रहा है. (फाइल फोटो- Getty Images) दुष्कर्म के एक मामले में आसाराम आजीवन कारावास की सजा काट रहा है. (फाइल फोटो- Getty Images)
Priyank Dwivedi
  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST

आसाराम को गांधीनगर की अदालत ने दुष्कर्म के मामले में सजा सुना दी है. इस मामले में आसाराम को सेशन कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है.

आसाराम के खिलाफ दुष्कर्म का ये मामला 2013 में दर्ज हुआ था. हालांकि, पीड़िता के साथ दुष्कर्म 2001 से 2006 के बीच हुआ था. पीड़िता की बहन ने ही आसाराम के बेटे नारायण साईं के खिलाफ भी दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था. इस मामले में नारायण साईं को अप्रैल 2019 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी.

Advertisement

अभी जिस मामले में आसाराम को सजा सुनाई गई है, उसकी FIR 2013 में अहमदाबाद के चांदखेड़ा पुलिस थाने में दर्ज करवाई गई थी. FIR के मुताबिक, पीड़ित महिला के साथ अहमदाबाद शहर के बाहर बने आश्रम में 2001 से 2006 के बीच कई बार दुष्कर्म हुआ था.

पीड़ित महिला ने इस मामले में आसाराम और सात अन्य लोगों के खिलाफ दुष्कर्म और अवैध तरीके से बंधक बनाने का मामला दर्ज करवाया था. इस मामले में आसाराम के अलावा उसकी पत्नी लक्ष्मी और बेटी भारती को भी आरोपी बनाया गया था.

हालांकि, सेशन कोर्ट के जज डीके सोनी ने इस मामले में सिर्फ आसाराम को ही दोषी मानते हुए सजा सुनाई है. बाकी 6 आरोपियों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया है. जबकि, ट्रायल के दौरान ही अक्टूबर 2013 में एक आरोपी की मौत हो गई थी.

Advertisement

आसाराम खुद को 'भगवान' बताता था और उसके भक्त उसे 'बापू' कहकर बुलाते थे. एक समय आसाराम के भक्तों में बड़े-बड़े सेलेब्रिटीज भी शामिल थे, लेकिन आज उस पर 'बलात्कारी' का ठप्पा लग चुका है.

दावा है कि आसाराम के दुनियाभर में चार करोड़ भक्त हैं. (फाइल फोटो- India Today Archive)

आसुमन थाउमल हरपलानी कैसे बना आसाराम?

17 अप्रैल 1941 को मौजूदा पाकिस्तान के सिंध इलाके के बैरानी गांव में आसुमन थाउमल हरपलानी का जन्म हुआ. बंटवारे के बाद परिवार गुजरात के अहमदाबाद शहर में आकर बस गया.

कहा जाता है कि आसुमल हरपलानी उर्फ आसाराम कभी तांगा चलाता था. उसने कभी सड़क किनारे चाय बेचने का काम भी किया था और कभी शराब के धंधे में भी हाथ आजमाया था.

आसाराम की वेबसाइट के मुताबिक, ईश्वर प्राप्ति के लिए वो लीलाजी महाराज के पास गया. लीलाजी महाराज ने उन्हें साधना सिखाई. 7 अक्टूबर 1964 को आसाराम को 'आत्म साक्षात्कार' हुआ. इस तरह वो आसुमल से 'आसाराम' बन गया. ऐसा भी कहा जाता है कि आसाराम के अंदर 'भगवान' बनने की इच्छा थी.

1972 में आसाराम ने अहमदाबाद से 10 किलोमीटर दूर मोटेरा कस्बे में अपना पहला आश्रम खोला. धीरे-धीरे आसाराम लोगों का 'बापू' बन गया. आसाराम की वेबसाइट पर दावा किया गया है कि आज दुनियाभर में उसके 400 आश्रम और 40 गुरुकुल हैं. ये भी दावा किया जाता है कि दुनियाभर में उसके तीन करोड़ भक्त हैं.

Advertisement

ऐसे शुरू हुआ आसाराम का पतन!

आसाराम सिर्फ भारत ही नहीं दुनिया के लिए बड़ा 'संत' बन चुका था. उसके आश्रम में मत्था टेकने बड़े-बड़े सेलेब्रिटीज और राजनेता आते थे. आसाराम का पतन तब शुरू हुआ जब 2008 में उसके आश्रम में दो बच्चों के अधजले शव मिले.

दरअसल, 5 जुलाई 2008 को गुजरात के मोटेरा आश्रम के बाहर साबरमती नदी के सूखे तल में 10 साल के अभिषेक वाघेला और 11 साल के दीपक वाघेला के अधजले शव मिले थे. दोनों चचेरे भाई थे. परिजनों का आरोप था कि उन दोनों का दाखिला गुरुकुल में करवाया गया था और तंत्र-मंत्र के लिए बच्चों की बलि दे दी गई.

इस मामले ने जब तूल पकड़ा तो गुजरात के तब के सीएम नरेंद्र मोदी ने जांच आयोग का गठन किया. आयोग की रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया गया. कुछ गिरफ्तारियां भी हुईं. कइयों को हत्या का दोषी भी ठहराया गया. इस मामले में आसाराम पर तो कोई आंच नहीं आई, लेकिन उसकी मुसीबतें बढ़नी शुरू हो गई.

आसाराम 2013 से जेल में बंद है. (फाइल फोटो- India Today Archive)

'काली करतूतें...'

आसाराम और उसके परिवार की 'काली करतूतें' दुनिया के सामने 2013 में आईं. उस समय आसाराम पर नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा.

Advertisement

लड़की के माता-पिता ने बताया कि उनकी बेटी छिंदवाड़ा के गुरुकुल में रहती थी. एक दिन उनके पास फोन आया कि बेटी की तबीयत खराब है, उस पर भूत-प्रेत का साया है और अब आसाराम ही उसे ठीक कर सकते हैं. 

लड़की के माता-पिता उसे लेकर जोधपुर स्थित आश्रम पहुंचे. आरोप लगा कि 16 साल की उनकी बेटी को आसाराम ने कुटिया में बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया. 15 अगस्त 2013 को आसाराम के खिलाफ केस दर्ज किया गया. 31 अगस्त को आसाराम को इंदौर से गिरफ्तार कर लिया गया.

फिर दो बहनों ने लगाया दुष्कर्म का आरोप

नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आने के कुछ ही महीनों बाद दो बहनों ने भी केस दर्ज करवाया. एक बहन ने आसाराम पर तो दूसरी ने नारायण साईं के खिलाफ केस दर्ज करवाया.

दोनों बहनों ने दुष्कर्म, अप्राकृतिक यौन संबंध और अवैध तरीके से बंधक बनाने का आरोप लगाया. बहनों का आरोप था कि आसाराम और उसके बेटे नारायण साईं ने 2001 से 2006 के बीच उनका दुष्कर्म किया. इस मामले में आसाराम की पत्नी लक्ष्मी और बेटी भारती को भी आरोपी बनाया गया. 

एक बहन ने सूरत में नारायण साईं के खिलाफ तो दूसरी ने अहमदाबाद में आसाराम के खिलाफ केस दर्ज करवाया था.

Advertisement
आसाराम का बेटा नारायण साईं भी दुष्कर्म के मामले में सजा काट रहा है. (फाइल फोटो- Getty Images)

किस मामले में क्या सजा?

जोधपुर के आश्रम में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले में आसाराम को अप्रैल 2018 में दोषी ठहराया गया था. जोधपुर की अदालत ने आसाराम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. 

इसके बाद, अप्रैल 2019 में सूरत की अदालत ने नारायण साईं को दुष्कर्म का दोषी माना. नारायण साईं को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई. साथ ही पीड़ित को 5 लाख रुपये का जुर्माना देने का आदेश भी सुनाया. 

वहीं, अब गांधीनगर की अदालत आसाराम को दोषी ठहरा चुकी है और इस मामले में उसे उम्रकैद की सजा मिली है. 

आश्रम भी रहे सवालों के घेरे में

पिछले साल अप्रैल में उत्तर प्रदेश के गोंडा स्थित आश्रम से एक बच्ची का शव मिला था. ये शव कार में रखा था. बच्ची की उम्र 13-14 साल थी. जिस बच्ची का शव मिला था, वो कई दिनों से लापता थी.

इस घटना से पांच महीने पहले आसाराम के साबरमती स्थित आश्रम से एक 27 साल का युवक भी गायब हो गया था. उसके परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. 2008 में दो भाइयों के अधजले शव भी मोटेरा आश्रम के बाहर साबरमती नदी के सूखे तल में मिले थे.

Advertisement

2013 में इंडिया टुडे को आसाराम की अनुयायी सुधा पटेल ने इंटरव्यू दिया था, जिसमें उसे आश्रम की 'काली करतूतों' के बारे में बताया था. सुधा पटेल आसाराम के मोटेरा आश्रम में 1986 में जुड़ी थीं. सुधा पटेल ने दावा किया था कि आश्रम में दो महिलाओं का कोडनेम रखा गया था. एक का नाम 'हेडल' और दूसरी का 'बंगला' था. गुजराती में हेडल का मतलब मोरनी होता है.

सुधा पटेल ने दावा किया था कि उन दोनों महिलाओं का काम आश्रम में आने वालीं युवा लड़कियों पर ध्यान देना था. सुधा के मुताबिक, आसाराम को जो लड़की पसंद आती थी, उसके ऊपर वो फल या कैंडी फेंक देता था. इसका मतलब होता था कि लड़की को राजी किया जाए.

सुधा का कहना था कि ऐसा बहुत ही कम होता था जब कोई लड़की विरोध करती थी. उल्टा ज्यादातर लड़कियां और उनके परिजन तो यही मानते थे कि उनके ऊपर भगवान की विशेष कृपा है. इतना ही नहीं, कभी-कभी तो लड़कियां इस बात पर भी बहस करती थीं कि आज आसाराम की कुटिया में कौन जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement