Advertisement

पुलिस और असम राइफल का डबल एक्शन... 8.5 करोड़ की ड्रग्स बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार

मुख्यमंत्री ने 'एक्स' पर पोस्ट किया कि 'कछार पुलिस द्वारा चलाए गए दो सफल मादक द्रव्य विरोधी अभियानों में, बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ जब्त किए गए हैं. यह ऑपरेशन पुलिस ने असम राइफल्स के साथ मिलकर संयुक्त रूप से चलाया था.'

करोड़ों की इस बरामदगी में पुलिस के साथ असम राइफल भी शामिल थी करोड़ों की इस बरामदगी में पुलिस के साथ असम राइफल भी शामिल थी
aajtak.in
  • गुवाहाटी,
  • 24 मई 2024,
  • अपडेटेड 10:30 PM IST

असम के कछार जिले में दो अलग-अलग अभियानों में 8.5 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ जब्त किए गए और चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले की जानकारी खुद राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को माइक्रो वेबसाइट X पर शेयर की.  

मुख्यमंत्री ने 'एक्स' पर पोस्ट किया कि 'कछार पुलिस द्वारा चलाए गए दो सफल मादक द्रव्य विरोधी अभियानों में, बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ जब्त किए गए हैं. यह ऑपरेशन पुलिस ने असम राइफल्स के साथ मिलकर संयुक्त रूप से चलाया था.'

Advertisement

इस दौरान टीम ने नशे की बड़ी खेप बरामद की है. जिसमें 20,000 याबा टैबलेट और 418 ग्राम ब्राउन शुगर शामिल हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब्त की गई वस्तुओं की कीमत 8.5 करोड़ रुपये है और इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस जानना चाहती है कि आखिर नशे की इतनी बड़ी खेप कहां से लाई गई और इसे कहां पहुंचाया जाना था. नशा तस्करी के इस नेटवर्क में और कितने लोग शामिल हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement