Arrah: दिन दहाड़े युवक को गोलियों से भूना, हमलावर हथियार लहराते फरार

बिहार के आरा में दिन दहाड़े युवक को गोलियों से भून दिया गया. बाइक सवार बदमाशों ने एक के बाद एक करीब छह गोलियां युवक पर दागी. युवक के जमीन पर गिरते ही बदमाश हवा में हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गये.

Advertisement
आरा में दिन दहाड़े युवक को गोलियों से भूना (फोटो आजतक) आरा में दिन दहाड़े युवक को गोलियों से भूना (फोटो आजतक)

aajtak.in

  • आरा ,
  • 06 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST
  • दिन दहाड़े बीच बाजार में वारदात को दिया अंजाम
  • आरा के गांगी टेम्पो स्टैंड के पास की घटना

बिहार के आरा में दिन दहाड़े युवक को गोलियों से भून दिया गया. बाइक सवार बदमाशों ने एक के बाद एक करीब छह गोलियां युवक पर दागी. युवक के जमीन पर गिरते ही बदमाश हवा में हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गये. वहीं बीच बाजार में हुई इस घटना से अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

आरा नगर थाना क्षेत्र के गांगी टेम्पो स्टैंड के पास दिन दहाड़े हुई इस वारदात से दहशत फैली हुई है. बताया गया है कि दोपहर के करीब 12 बजे गौसगंज का रहने वाला धन्नंजय कुमार यहां खड़ा हुआ था. उसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उस पर हमला किया. धन्नजंय को बाइक सवार बदमाशों ने घेर लिया और फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग होते ही क्षेत्र में भगदड़ मच गई. बदमाशों ने करीब छह गोलियां धन्नंजय पर दागी, जिसके बाद वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा. 

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

इस दौरान बदमाश हवा में हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गये. बीच बाजार में हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आनन फानन में मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही बदमाशों की तलाश के लिए चेकिंग अभियान शुरू करा दिया.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

काफी प्रयास के बाद भी पुलिस के हाथ बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका है. उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिवारीजनों में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंचे धन्नंजय के परिवारीजनों ने बताया कि धन्नंजय गांगी टेम्पो स्टैंड पर एजेंट का काम करता था. वहीं इस मामले में अधिकारी कुछ स्पष्ट नहीं बता रहे हैं.

(इनपुट- सोनू सिंह)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement